BREAKING NEWS

IPL Final 2023 CSK vs GT: बारिश ने चेन्नई Vs गुजरात IPL Final पर फेरा पानी,आईपीएल फाइनल सोमवार के लिये स्थगित◾PM मोदी पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन कर सरोवर का भी करेंगे पूजन ◾ नेपाल के निवेश IBN बोर्ड ने लोअर अरुण हाइडल परियोजना के लिए भारत के SVJN के साथ हस्ताक्षर किए जाने वाले परियोजना विकास समझौते को मंजूरी दी◾प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- 'महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्दयता से कुचल रही है सरकार'◾नई इमारत गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रतीक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ◾CM Biren Singh ने किया खुलास, सुरक्षा बलों द्वारा अब तक लगभग 30 "आतंकवादी" मारे गए◾'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾

बेखौफ होकर राम रहीम के लिए जान लड़ाने पहुंच रहे है डेरा प्रेमी

लुधियाना-चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने में भले ही चंद घंटे बाकी बचे है। हरियाणा स्थित पंचकूला की सीबीआई अदालत में गुरमीत राम रहीम की पेशी के लिए किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की मनीटरिग हाईकोर्ट द्वारा किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में आज जनहित पार्टीशन दाखिल की गई। इसकी सुनवाई वीरवार को होने की संभावना है। एक प्रतिष्ठित वकील ने दाखिल पार्टीशन में स्पष्ट कहा है कि धारा 144 लगी होने के बावजूद पंचकूला में न्यायपालिका को दबाव में लेने के अंदेशे के चलते डेढ़ लाख से ज्यादा अभियुक्त राम रहीम के पैरोपकार इकटठे हो चुके है, जिनमें अधिकांश संख्या औरतों और बच्चों की है।

इसके अतिरिक्त राम रहीम समर्थकों का दावा है कि पंजाब और हरियाणा में उसके 60 लाख से ज्यादा पैरोपकार है। पार्टीशन में यह भी कहा गया कि धारा 144 लगे होने से बावजूद बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लोगों का पहुंचना जारी है। पार्टीशन में कहा है कि धारा 144 लगे होने के बावजूद बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों का पहुंचना पुलिस प्रशासन की नाकामी है। लिहाजा सुरक्षा प्रबंधों की मनीटरिंग हाईकोर्ट द्वारा की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि फैसला आने से पहले चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के मध्यनजर जहां समस्त बार्डरों को सील किया गया है वही धारा 144 के तहत 5 या 5 से अन्य व्यक्तियों के इकटठा होने पर कार्यवाही की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी शख्स को तेज हथियार या खतरनाक हथियार ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट मैदान को अस्थाई जेल में परिवर्तन किया गया है जबकि अन्य स्थानों क ी भी स्थान निशानदेही कर ली है। उधर पंजाब के मालवा क्षेत्र में अलग-अलग कस्बों, महानगरों में लुधियाना, बठिण्डा, मानसा, पटियाला, बरनाला और संगरूर को भी अति संवेदनशील घोषित किया है।

इन इलाकों में डेरा प्रेमियों के नाम चर्चा घरों में हजारों लोगो के इकटठा होने की समाचार मिले है जबकि पंजाब के अलग-अलग जिलों में पुलिस कमांडो फोर्स और पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से फलैग मार्च किया। डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा ने भी बठिण्डा, मोगा और लुधियाना, संगरूर का तूफानी जायजा लिया है और उच्च अधिकारियों को हर हाल सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए है।

- सुनीलराय कामरेड