BREAKING NEWS

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾

पठान विवाद पर दिग्विजय सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा- ‘तेंदुआ अपने पंजों के निशान नहीं बदलता’

फिल्म पठान पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और ट्वीट किया। इसमें दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बहिष्कार पर बयान नहीं देने को कहा। जाहिर है यह “पठान” के लिए है। क्या मोदी बदल रहे हैं? नहीं, “तेंदुआ कभी भी अपने पंजों के निशान नहीं बदलता। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि पठान कोई अन्य हिंदी फिल्म नहीं है। यह भारत के लिए लड़ाई है।

गाने को लेकर विवाद बढ़ा था

दरअसल फिल्म पठान का टीजर रिलीज होने के बाद से ही एक गाने को लेकर विवाद बढ़ गया। वहीं इन सबके बीच पीएम मोदी ने फिल्मों पर हो रही बयानबाजी को लेकर अहम बयान दिया था। इसमें उन्होंने बेवजह के विरोध न करने की सलाह दी थी। पठान विवाद के बीच आया उनका ये बयान बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि इस बयान को सुनील शेट्टी की उस अपील से भी जोड़कर देखा जा रहा था जो उन्होंने कुछ दिन पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी और अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचाने की अपील की थी।

दिग्विजय सिंह ने दिया विवादित बयान

वहीं अब पीएम मोदी के फिल्मों के समर्थन में बयान के लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बहिष्कार पर बयान नहीं देने को कहा। जाहिर है यह “पठान” के लिए है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी बदल रहे हैं? हालांकि अपने ही सवाल का जवाब देते हुए अगली लाइन में उन्होंने लिखा कि नहीं, तेंदुआ कभी भी अपने पंजो के निशान नहीं बदलता!!। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि पठान कोई अन्य हिंदी फिल्म नहीं है। यह भारत के लिए लड़ाई है।

पठान फिल्म पर हंगामा

पठान फिल्म पर उसके टीजर को लेकर विवाद शुरू हुआ था। 12 दिसंबर को जब बेशर्म रंग गाना रिलीज हुआ तो ये विरोध देशव्यापी बहस का मुद्दा बन गया। दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण के आउटफिट्स, खासकर भगवा बिकिनी पर लोगों ने खूब सवाल किए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो आपत्तिजनक सीन न हटाने पर फिल्म रिलीज न करने देने तक की चेतावनी दे दी थी। ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर भी इसका खूब विरोध हुआ था। फिल्म को बॉयकॉट करने के ट्रेंड चलाए गए थे। 

हिंदूवादी नेताओं ने की थी तल्ख टिप्पणी

पठान पर शुरू हुए विवाद के बाद हिंदूवादियों के साथ अन्य नेताओं ने इस पर तल्ख टिप्पणी की थी। सबसे पहले महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने इस पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि सस्ती लोकप्रियता दिलाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत विवाद खड़ा किया गया है, यदि कोई फिल्म टीवी या धारावाहिक हिंदू समाज को ठेस पहुंचाएगा तो उसे महाराष्ट्र में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी आपत्तिजनक सीन हटाने की चेतावनी दे दी थी, ऐसा न करने पर एमपी में फिल्म रिलीज न करने देने का ऐलान कर दिया था।