नए संसद भवन में झंडारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण हिंदी में मिलने पर DMK सांसद त्रिची शिवा का फूटा गुस्सा, सबके सामने फाड़

नए संसद भवन में झंडारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण हिंदी में मिलने पर DMK सांसद त्रिची शिवा का फूटा गुस्सा, सबके सामने फाड़
Published on

ससंद का विशेष सत्र शुरु होने से पहले केंद्र सरकार ने  रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, इस बैठक में डीएमके सांसद त्रिची शिवा नई संसद में ध्वजारोहण समारोह का शेड्यूल को हिंदी में लिखे होने की वजह से सबके सामने फाड़ दिया, बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन के गज द्वार पर रविवार को झंडा फहराया था, इस कार्यक्रम में डीएमके की ओर से राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा ने शामिल हुए थे, डीएमके शिवा ने ध्वजारोहण आयोजन के दौरान बैठने की सही व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए, उन्होंने दावा किया कि कुर्सियां सिर्फ मंत्रियों के लिए उपलब्ध थीं।

उनके ऐसा करने से उदयनिधि स्टालिन के बयान से जोड़ा जा रहा है

हालांकि, बैठक की अध्यक्षता कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके के राज्यसभा सांसद डीएमके शिवा को आश्वासन दिया कि अब से अंग्रेजी संस्करण भी प्रसारित किए जाएंगे,  आज 18 सितंबर से केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें पुराने संसद के 75 साल पर प्रकाश डाला जाएगा, हिंदी में न्योता जारी करने पर त्रिची शिवा की नाराजगी उनकी पार्टी के नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान के समर्थन में देखा जा रहा है,  उदयनिधि ने हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया था। उदयनिधि ने पलटवार करते हुए कहा, था  कि हिंदी भाषा पूरे देश को नहीं जोड़ती।

जानिए अमित शाह ने हिंदी दिवस पर क्या दिया था बयान

अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा था, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की भाषाओं की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोने का  नाम 'हिंदी' है, स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर आजतक देश को एकसूत्र में बांधने में हिंदी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है, आइए, 'हिंदी दिवस' के अवसर पर  राजभाषा हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को सशक्त करने का संकल्प लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com