Doctor Murder Case: बंगाल में फिर सड़कों पर उतरे लोग, घरों की लाइट बंद करके जताया विरोध

Doctor Murder Case: बंगाल में फिर सड़कों पर उतरे लोग, घरों की लाइट बंद करके जताया विरोध
Published on

Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरे लोग। विरोध प्रदर्शन के दौरान दौरान डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश के बीच डॉक्टरों ने देशभर के लोगों से रात 9 बजे से लेकर 10 बजे तक अपने घरों की लाइट ऑफ कर कैंडल और टॉर्च जलाने का आह्वान किया।

पीड़िता के माता-पिता प्रदर्शन में हुए शामिल

ट्रेनी डॉक्‍टर के माता-पिता और पर‍िवार के अन्‍य सदस्‍य भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। ट्रेनी डॉक्‍टर की मां ये सब देखकर भावुक हो गईं. कहा-आरजी कर अस्‍पताल ने मेरी एक बेटी छीन ली, लेकिन आज मुझे लाखों बेटे बेटियां मिल गई हैं। मुझे बहुत मजबूत बनाया है। मुझे इंसाफ चाहिए। जैसे मुझे हर दिन, हर रात नींद नहीं आती, मैं चाहती हूं क‍ि दोषियों का भी यही हाल हो। जूनियर डॉक्टरों की अपील पर राज्‍यपाल ने भी ब्‍लैकआउट के निर्देश दिए।

राजभवन की लाइटें रही बंद

राजभवन में रात 9-10 तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहा। कैंडल जलाकर विरोध जताया गया। बीजेपी के नेता तिरंगा थामकर इस प्रोटेस्‍ट से जुड़े। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आरोपियों को बचा रही हैं। कपिल सिब्‍बल को खड़ा क‍िया जा रहा है क‍ि ताक‍ि आरोपी को बचाया जा सके। वो भी इस पूरे मामले में आरोपी हैं। उनकी भी जांच होनी चाह‍िए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com