डॉ बीआर सारंगी ने ली झारखंड के 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ, 16 दिन ही रह पाएंगे चीफ जस्टिस Dr BR Sarangi Took Oath As The 15th Chief Justice Of Jharkhand, Chief Justice Will Be Able To Remain Only For 16 Days

डॉ बीआर सारंगी ने ली झारखंड के 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ, 16 दिन ही रह पाएंगे चीफ जस्टिस

जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने शुक्रवार सुबह झारखंड हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि 20 जुलाई को वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिर्फ 16 दिन का ही कार्यकाल मिलेगा।

  • विद्युत सारंगी ने झारखंड HC के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
  • राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
  • जस्टिस बीआर सारंगी झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस हैं

हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस



जस्टिस बीआर सारंगी झारखंड हाईकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस हैं। शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। जस्टिस बीआर सारंगी झारखंड से पहले ओडिशा हाई कोर्ट के जस्टिस थे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने 3 जुलाई को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

सारंगी को 2013 में ओडिशा HC का जस्टिस नियुक्त किया गया



जस्टिस सारंगी का कानून की प्रैक्टिस और न्यायाधीश के रूप में 27 वर्षों का लंबा अनुभव है। उन्हें 20 जून 2013 को ओडिशा हाई कोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह वह ओडिशा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर चुके हैं। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्र करीब सात माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद 29 दिसंबर 2023 को जस्टिस एस. चंद्रशेखर को झारखंड हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था, जिनका तबादला राजस्थान हाई कोर्ट कर दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।