BREAKING NEWS

बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾

RBI के एक्शन से Paytm के Share में आई 13% की भारी गिरावट, दबाव के कारण 700 के नीचे पहुंचा शेयर

डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार को करीब 13 प्रतिशत टूट गया। इसके चलते कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 6,429.92 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई। वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आई इस बड़ी गिरावट के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने पर लगाई गई रोक को जिम्मेदार माना जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ‘सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं’ को देखते हुए उसे नए खाते खोलने से रोक दिया है।

Paytm पर RBI ने किया बड़ा एक्शन 

इस पाबंदी के परिप्रेक्ष्य में शेयर बाजारों में कंपनी के शेयरों को भारी दबाव का सामना करना पड़ा। बीएसई में कंपनी का शेयर एक समय तो 14.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 662.25 रुपये के भाव पर आ गया था। बाद में स्थिति थोड़ी सुधरने के बावजूद कारोबार के अंत में यह 675.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो कि 12.84 प्रतिशत की फिसलन को दर्शाता है। बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से यह इसका निम्नतम स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 12.21 प्रतिशत टूटकर 680.40 रुपये के स्तर पर आ गया।

कंपनी के शेयरों में आई तेजी से गिरावट 

कंपनी के शेयरों में आई इस तीव्र गिरावट का नतीजा यह हुआ कि बीएसई में इसका बाजार मूल्यांकन 6,429.92 करोड़ रुपये घटकर 43,798.08 करोड़ रुपये रह गया। बीएसई में कंपनी के 7.53 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि एनएसई में 1.51 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। मई 2017 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का परिचालन शुरू होने के बाद से उसे तीसरी बार केंद्रीय बैंक से नियामकीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। उसे नए खाते खोलने से दूसरी बार रोका गया है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने पर लगाई रोक 

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा था कि उसने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है।

रिजर्व बैंक ने भुगतान बैंक से अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया। रिजर्व बैंक ने कहा था, ‘‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नए ग्राहकों के खाते खोलना आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा।’’