Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती, Delhi-NCR में लगे भूकंप के तगड़े झटके

Earthquake: एक बार फिर कांपी धरती, Delhi-NCR में लगे भूकंप के तगड़े झटके
Published on

Earthquake: आज एक बार फिर दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके करीब 54 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर भी महसूस किए गए।

Highlights

  • Delhi-NCR में लगे भूकंप के तगड़े झटके
  • रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8
  • इसकी केंद्र बिंदु पाकिस्तान में पाया गया

भूकंप की तीव्रता

पाकिस्तान में भूकंप(Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसका केंद्र जमीन से 33 किलोमीटर गहराई में था। इसकी केंद्र बिंदु पाकिस्तान में पाया गया है। भूकंप के झटके भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर भी महसूस किए गए। करीब 54 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के दूसरे झटके

भूकंप(Earthquake) के झटके राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए। इसके अलावा अफगानिस्तान में भी इन झटकों को महसूस किया गया। बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

क्यों आता है भूकंप ?

भूकंप आने के पीछे धरती के प्लेट्स की भूमिका होती है। धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं, और जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं तो एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, जिसके बाद जमीन हिलने लगती है, इसी कंपन को भूकंप कहते हैं। भूकंप(Earthquake) को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं। इसकी तीव्रता को रेक्टर स्केल पर नापा जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com