Election Commission of India: निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उठाये गए सवालों पर आलोचना की है। जिसमें खड़गे ने चुनाव के मतदान संख्या की डेटा को समय से न करने को लेकर सवाल उठाया था। जिसके जवाब में EC ने कहा की इस प्रकार के बयान चुनाव प्रकिया पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
Highlights
निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मतदान संख्या की डेटा रिलीज पर सवाल को लेकर फटकार लगाई है। आयोग ने खड़गे के सवालों को निराधार बताया है। इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में भ्रम पैदा होता है। EC ने उनके बयानों को चुनाव संचालन और चुनाव प्रक्रिया पर प्रहार बताया है। आयोग का कहना है कि ऐसे बयानों से चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी में नकारात्मक असर पड़ेगा।
EC ने कहा कि मतदान के दौरान डाटा बताने से बेवजह भ्रम की स्थिति होगी। वैसे भी आयोग के आधिकारिक एप 'वोटर टर्न आउट' के जरिए आम जनता को मतदान प्रतिशत की जानकारी मिल ही जाती है। ऐसे सवाल करके आप चुनाव आयोग के मंशा पर सवाल उठा रहे है। आयोग ने बताया की हम अपने कार्यों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कर रहे है।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA गठबन्धन के सभी दलों को चिट्ठी लिखी। जिसमें कहा गया था कि लोकसभा का ये चुनाव 'लोकतंत्र और संविधान' बचाने की लड़ाई है।आगे EC के कार्य प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े अत्यधिक देरी से जारी हो रही है। और उस डेटा में भी कई विसंगतियां देखने को मिल रही है जिसके कारण चुनावों की स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया पर गहरी संदेह हो रही है। पहले चुनाव में समय से मतदान संख्या की डेटा को रिलीज कर दिया जाता था परन्तु इस बार देरी की जा रही है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाना और ECI को जवाबदेह बनाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है ताकि वह अपने कार्यों को जिम्मेदारी से संचालित कर सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।