Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान संपन्न हो चूका है। आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आने हैं। इससे पहले आज कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) जारी हो रहे हैं। इस एग्जिट पोल में NDA ने 'इंडिया' ब्लॉक को दी पटखनी दे दी है। इन सर्वेक्षणों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में भारी जीत दर्ज कर सकती है। इसके अलावा, बीजेपी के तमिलनाडु और केरल में भी अपना खाता खोलने की संभावना है।
देश की 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव नतीजों का इंतजार है। 4 जून को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे आने हैं। चुनाव नतीजों के ऐलान से पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले 'इंडिया' गठबंधन बहुमत के आंकड़े से कोसो दूर हैं।
आइये एक नजर डालते हैं अहम एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर-
2019 में BJP ने मारी थी बाजी
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. तब बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस की झोली में सिर्फ 52 सीटें ही आई थी। YRSCP और DMK को 23-23, तृणमूल कांग्रेस के खाते में 22 और शिवसेना को 18 सीटें आई थीं। वहीं जेडीयू को 16 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें और बीएसपी को 10 सीटें हासिल हुई थीं।