विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को थाईलैंड के अपने समकक्ष डोन प्रमुदविनई से द्विपक्षीय संबंधों को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री डोन प्रमुदविनई से बात करके अच्छा लगा। कोलंबो में उनसे जल्द ही मुलाकात करने को लेकर उत्साहित हूं।
Good to speak to DPM and FM Don Pramudwinai of Thailand.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 21, 2022
Look forward to meeting him soon in Colombo. pic.twitter.com/DT1RHus1Ai
ऐसा बताया जा रहा है कि द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गयी। पिछले कुछ वर्षों में भारत और थाईलैंड के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध खासतौर से समुद्री क्षेत्र में संबंध मजबूत हुए हैं। नवंबर में भारत और थाईलैंड की नौसेनाओं ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंताओं के बीच अंडमान सागर में तीन दिवसीय समन्वित गश्त अभ्यास किया था।