वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जी20 प्राथमिकताओं पर हुई चर्चा

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ बैठक की. उन्होंने उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात की जिन पर जी20
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जी20 प्राथमिकताओं पर हुई चर्चा
Published on
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ बैठक की. उन्होंने उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात की जिन पर जी20 देशों का समूह ध्यान केंद्रित करेगा। यह बैठक कल से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई। वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ''वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय मुद्दों के बारे में दोनों लोकतंत्रों के बीच जी20 की शीर्ष प्राथमिकताओं एवं द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। येलेन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से लोगों को अनावश्यक नुकसान हुआ है और यह जी20 की सभी प्राथमिकताओं से पूरी तरह उलट है।
कई क्षेत्रों में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की
उन्होंने बृहस्पतिवार को 'एक्स' पर लिखा था, ''हम यूक्रेन के लिए अपने सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के साथ-साथ रूस को इसकी भारी कीमत चुकाने के लिए अपने सहयोगियों को एकजुट करेंगे।'' सीतारमण ने नाइजीरिया के वित्त एवं अर्थव्यवस्था मंत्री अदेबायो ओलावाले एडुन और नाइजीरिया के बजट एवं राष्ट्रीय योजना मंत्री अबुबकर अतीकू बागुडु के साथ भी बैठक की। इन मंत्रियों ने कई क्षेत्रों में आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।
नाइजीरियाई नागरिकों के समृद्ध योगदान की सराहना की
वित्त मंत्रालय ने कहा, ''वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय ऋण सुविधा, केंद्रीय बैंकों के बीच सहयोग, नीति आयोग के साथ सहयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के जरिए नाइजीरिया के लोगों का उनके विकास पथ में भारत निरंतर समर्थन करता रहेगा।'' एडुन ने नाइजीरियाई अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय मूल के नाइजीरियाई नागरिकों के समृद्ध योगदान की सराहना की।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com