बेलगावी (Belagvi) कांड पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने काग्रेंस पर निशाना साधा है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस राज में एससी और एसटी को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कर्नाटक के बेलगावी में वैसा ही अत्याचार हुआ है जैसा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रहते दलितों के साथ हो रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए पिछड़ा समुदाय महज एक वोट बैंक है।
भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पार्टी की महिला सांसदों की एक पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति गठित की है। ये समिति कर्नाटक के उस गांव का दौरा करेगी जहां यह घटना हुई थी और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपेगी। सूत्रों के मुताबिक मामले में अब तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर किया है और अन्य 8 लोगों की तलाश जारी है।
वहीं शुक3वार को घटना के खिलाफ कर्नाटक के बीजेपी सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। एक SC महिला को बिना वजह नग्न कर उसका जुलूस निकाला गया, उसे बिजली के खंभे से बांध कर पीटा गया। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार SC, ST महिलाओं को सुरक्षा नहीं देती है।
बता दें कि 11 दिसंबर को बेलगावी जिले के वंतमुरी गांव में एक महिला के साथ पर मारपीट कर उसे नग्न घुमाया गया और बिजली के खंभे से बांध दिया गया, क्योंकि उसका बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था। जिसकी सगाई किसी और से होने वाली थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।