वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मंत्रालय स्तर पर तैयारियां बहुत पहले ही शुरू हो गई हैं। आज से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की तैयारी के सिलसिले में विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बजट-पूर्व चर्चा के लिए बैठकें शुरू करेंगी।कोरोना वायरस महामारी के चलते यह बैठक वर्चुअली होगी।
रविवार को वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी कि कोरोना संकट की वजह से इस साल बजट के पहले की सभी ऐसी चर्चाएं ऑनलाइन की जाएंगी। सरकार ने आम लोगों से भी बजट के बारे में सुझाव मांगे थे। वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जा सकता है।
इससे पहले कोरोना वायरस के इस दौर में वित्त मंत्रालय ने फैसला किया था कि वो अगले बजट की तैयारी में उद्योग संगठनों और एक्सपर्ट्स के जो सुझाव होंगे वो ई-मेल के जरिए लिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराया था जो कि आम जनता से बजट पर सुझाव लेने के लिए 15 नवंबर से 30 नवंबर तक खुला था।
बजट तैयार करने से पहले वित्त मंत्री देश के सभी प्रमुख सेक्टर के लोगों की राय लेती हैं। उद्योग चैंबर्स, किसान संगठन, विभिन्न तरह के कारोबार से जुड़े संगठन, कर्मचारी संगठन, राजनीतिक दल आदि सभी वित्त मंत्री के सामने अपनी सलाह रखते हैं। इस तरह सभी पक्षों की राय, प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्रालयों और मंत्रिमंडल की सलाह लेने के बाद वित्त मंत्री सालाना बजट तैयार करती हैं।Union Finance Minister Smt. @nsitharaman holding her first Pre- Budget consultations with top industrialists today in New Delhi in connection with the forthcoming Union Budget 2021-22. pic.twitter.com/3R1wy1Bv1f
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 14, 2020