देश में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आने के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा रहे हैं।रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन के अंदर पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) मिल सकेगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जो आदेश जारी किये गये हैं उसमें कहा गया है कि ट्रेनों में यात्रियों को कुक्ड फूड की सर्विस अब मिल सकेगी। यह सेवा कोविड-19 से जुड़ी प्रतिबंधों की वजह से बंद कर दी गई थी।
शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने एक खत के जरिए इंडियन रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी)से इस सेवा को फिर से शुरू करने के लिए कहा है। बोर्ड की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि ट्रेन के अंदर रेडी-टू-ईट मील की सुविधा भी जारी रहेगी। इस खत में कहा गया है 'ट्रेन सेवाओं की सामान्य होने की स्थिति, सफर करने वाले यात्रियों की जरुरत और रेस्टुरेंट, होटल और देश के अन्य जगहों पर कोविड लॉकडाउन में मिल रही छूटों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने यह तय किया है कि ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा फिर से शुरू की जाएगी। रेडी-टू-ईट मील की सुविधा भी जारी रहेगी।'
स्पेशल ट्रेनों की जगह रेगुलर ट्रेनें
देशभर में चलने वाली ट्रेन कोरोना संक्रमण से पहले की यथास्थिति में वापस लौट रही है। सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा लिया गया है। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को जारी रखा जाएगा। इस वजह से अनारक्षित कोच में टिकट की बुकिंग करा कर ही यात्रा करने की अनुमति होगी। इसी तरह आरक्षित कोच में उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी जिनका टिकट कन्फर्म होगा। वेटिंग टिकट से भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब पहले की तरह सामान्य ट्रेनों जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। इसके साथ ही स्पेशल किराए की जगह फिर से पुराना सामान्य किराया लागू होगा।