नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उन्हें अपने भारतीय समकक्ष विनय क्वात्रा के साथ हुई बातचीत से अवगत कराया।
जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा
Pleased to receive Nepal’s Foreign Secretary Bharat Raj Paudyal.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 14, 2022
Glad to learn from him that his discussions in India have been productive. pic.twitter.com/4Yx5GdFje9
नेपाल के विदेश सचिव भरत राज पौडयाल का स्वागत करते हुए खुशी हुई। उनसे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत में उनकी चर्चा उपयोगी रही।”क्वात्रा और पौडयाल ने मंगलवार को व्यापार, संपर्क, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की।पौडयाल 13 सितंबर से 14 सितंबर तक भारत दौरे पर थे।