लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

आर्थिक आतंकवाद के तौर पर जाना जाएगा पूर्व बादल सरकार का शासनकाल : नवजोत सिंह सिद्धू

NULL

लुधियाना-छपार मेला  : पंजाब के मालवा स्थित मशहूर मेले गांव छपार में जहां रौनकें पूरे यौवन पर थी वही पंजाब की सियासी पार्टियों ने भी लुधियाना से 28 कि . मी. दूर गांव छपार की ऐतिहासिक खुले मैदान पर अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस की सियासी कांफ्रेंस में जहां कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ अपने लव-लश्कर के साथ मैदान में उतरे तो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं के साथ ताल ठोंकते नजर आएं वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता भगवंत मान ने भी अपने व्यंग बाणों से मेले की मौजों को लूटा।

रौशनी के मेले के नाम से जाने जाते जगराओं के प्रसिद्ध मेले छपार में आज दूसरे दिन भी हजारों की गिनती ने पहुचंकर जहां माथा टेका, वहीं इस मौके पर बडी संखया में लोगों के आगमन का लाभ उठाकर अपने विचार जन-जन तक पहुंचाने के तहत हर वर्ष लगाई जाती स्टेजों के तहत विभिन्न सियासी दलों ने अपनी अपनी सियासी स्टेजें भी लगाई। जिसमें प्रमुख तौर पर सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी के अलावा विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल बादल व आम आदमी पार्टी की राजनीतिक स्टेजें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। हालांकि कांग्रेस की स्टेज को संबोधित करने के लिए पहले मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के आने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन मंगलवार को ही उनके पैर की चोट बढने के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया तथा उनके स्थान पर पार्टी कांफ्रेंस को कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड, साधू सिंह धर्मसोत वन मंत्री ने संबोधित किया।

जबकि अकाली दल की स्टेज से पूर्व मुखयमंत्री प्रकाश सिंह बादल नदारद तथा पब्लिक को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया सहित दूसरे नेताओं ने संबोधित किया। आम आदमी पार्टी की स्टेज पर बडे नेता के तौर पर इसके पंजाब प्रधान भगवंत मान ही दिखे। दिलचस्प बात यह रही कि सभी पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर छींटाकशी में ही समय बिताया। जहां कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर पिछले समय के दौरान पंजाब व यहां के लोगों को आर्थिक तौर पर बुरी तरह से कमजोर करने के आरोप जडे वहीं कहा कि इसी कारण बादल परिवार का नाम इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होगा तथा बादल सरकार के शासनकाल को आर्थिक आतंकवाद के तौर पर याद किया जाएगा।

पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग के कैबनिट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि बादल परिवार ने पिछले समय दौरान पंजाब और यहां के लोगों को बुरी तरह से आर्थिक तौर पर तोड़ दिया है। जिस कारण इस परिवार का नाम इतिहास के काले पन्नों पर दर्ज होगा। इसके इलावा शिरोमणी अकाली दल -भाजपा गठजोड की सरकार के समय को आर्थिक आतंकवाद के दौर के तौर पर याद किया जाता रहेगा।

आज ऐतिहासिक गांव छपार के मेले दौरान विशाल कानफ्रेंस को संबोधन करते स. सिद्धू ने कहा कि पिछली सरकार ने राज नहीं सेवाÓ का नारा तो दिया परंतु इस नारे मुताबिक काम नहीं किये। बादल परिवार ने पिछले 10 सालों के राज दौरान पंजाब के खजाने को इस तरह योजनाबद्ध तरीको साथ अपने निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया कि आज पंजाब और यहां के लोग आर्थिक तौर पर पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने दोष लगाया कि बादल परिवार ने पंजाब के सभी कारोबारें पर कब्ज़ा और एकाअधिकार स्थापित करने की नीयत से सूबे को जी भर कर लूटा। जिस कारण बादल परिवार और इनके रिश्तेदारों का नाम इतिहास के पन्नों पर काले अक्षरों में दर्ज होगा। जबकि पिछले 10 सालों को इतिहास में आर्थिक अतिवाद के दौर के नाम के साथ जाना जायेगा।

शिरोमणी अकाली दल की तरफ से शुरू की जबर विरोधी लहर को राजनैतिक नाटक करार देते उन्होंने कहा कि जो ख़ुद जुल्म करते रहे हों, वह लोगों द्वारा चुनी गई सरकार पर कौन से मुंह से दोष लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भलीभांति जानते हैं कि अकाली-भाजपा सरकार के समय ही बरगाड़ी प्रकरण , अबोहर क्षेत्र में दलित की दर्दनाक हत्या, मोगा बस कांड और अन्य कांड हुए। इसके इलावा सरकार की शह पर चले नशो के दौर ने कई नौजवानों की जान ले ली, 7000 से अधिक किसानों ने आत्महत्याएं की। उन्होंने इस मौके पंजाब सरकार द्वारा गांव छपार के विकास कार्यो के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

समागम को संबोधन करते पंजाब के वित्त और योजना मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि गत् 10 सालों के कुशासन का नतीजा यह है कि आज पंजाब 3.5 लाख करोड़ रुपए के कजऱ्े के बोझ नीचे दबा हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में लाखों किसानों का कजऱ् माफ कर दिया जायेगा। इसलिए मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिन-रात स त मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने जहां अकाली-भाजपा गठजोड को 10 साल का समय दिया, वहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार को कुछ और समय दें ताकि पंजाब को आर्थिक तौर पर समृद्ध करके सूबे का योजनाबद्ध ढंग से विकास शुरू करवाया जा सके। उन्होंने दोष लगाया कि अकाली-भाजपा गठजोड ने लोगों के पैसो की जी भर कर दुरुपयोग किया । नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सूबे की बागडोर संभालने के मौके पंजाब गंभीर आर्थिक संकट में से गुजऱ रहा था।

वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि पंजाब को अकाली-भाजपा गठजोड सरकार के चंगुल में से निकालने के लिए पंजाब के लोगों विशेष कर कांग्रेस पार्टी के वर्करों ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने दावो के साथ कहा कि पंजाब में से अकाली भाजपा-गठजोड का अब पूरी तरह बौरिया बिस्तर गोल हो चुका है। सूबे के लोग अब फिर उस पुराने दौर में जाना तो दूर, उस दौर बारे सोच भी नहीं सकते। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह पंजाब के विकास में अपना योगदान डालें।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पंजाब के लोगों के एक-एक वोट का मूल्य लौटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कजऱ् माफी संबंधी अकाली भाजपा गठजोड की तरफ से किसानों को जानबूझ कर गुमराह किया जा रहा है परंतु सच्चाई यह है कि किसानों का कजऱ् जल्द ही पूरी तरह माफ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि गत् सरकार ने किसानी कजऱ्े उतारने और पंजाब को आर्थिक तौर पर मज़बूत करने संबंधी सोचा होता तो आज सूबे का किसान ख़ुशहाल होता और विकास में दोगुना योगदान डाल रहा होता। समागम को लोक सभा सदस्य स. रवनीत सिंह बिट्टू ने संबोधित करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से पिछले समय दौरान किये कामों का विवरण पेश करते लोगों से अपील की कि वह अपनी, आशाओं और इच्छायें पुरी होती देखने के लिए सरकार को थोड़ा सा समय ज़रूर देें। उन्होंने भारी एकत्रता के लिए लोगों का धन्यवाद किया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।