भारत की राजधानी दिल्ली में कल अहम फैसला हुआ जिसने इतिहास को बदल दिया। जी हां कल राजधानी दिल्ली में मौजूद भारत मंडपम में g20 सबमिट का आयोजन किया गया जो आज भी जारी है जहां देश-विदेश के कई बड़े नेता और दिग्गजों ने शिरकत की। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे केस में ऐतिहासिक बात क्या है तो आपको बता दे कि सालों से चले आ रहे हैं जी-20 का नाम ही अब बदल गया जी हां जी-20 अब जी 21 कहलाएगा। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का आगाज करते हुए 55 देश वाले अफ्रीकी यूनियन को g20 का हिस्सा बनाया और यह ऐलान किया जिसके बाद g20 को आप g21 नाम से जाना जाएगा।भारत देश का एक ही मंत्र है सबका साथ सबका विकास इसीलिए सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रस्ताव को जी-20 के सामने रखा जहां उन्होंने प्रस्ताव में कहा कि अफ्रीकी यूनियन को भी g20 की स्थाई सदस्यता दी जानी चाहिए।