राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट की 9 से 10 सितंबर को बैठक होने जा रही है। बैठक को सफल बनाने के लिए मोदी सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों द्वारा 'क्या करें और क्या ना करें' के बारे में बताया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान गणमान्य विदेशी मेहमानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। मंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने सरकारी वाहनों को छोड़कर भारत मंडपम और अन्य बैठक स्थलों तक पहुंचने के लिए शटल सेवा का इस्तेमाल करें।