दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज ‘गंगा विलास' की यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह 13 जनवरी को गंगा नदी में जिस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर 51 दिनों की यात्रा पर रवाना करेंगे, वह देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।
मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘रिवर क्रूज’ को लेकर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।सोनोवाल ने अपने ट्वीट में कहा था, “दुनिया की कुछ सबसे महान नदियों पर भारत की प्राचीन विरासत की यात्रा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे ‘रिवर क्रूज’ गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस शानदार यात्रा में शामिल हों।”
A trail through India's ancient heritage on some of the mightiest rivers of the world. #GangaVilas, the world's longest river cruise will be flagged-off by Hon'ble PM Shri @narendramodi ji on Jan 13. Join this majestic journey. pic.twitter.com/KMGuNeE277
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) January 10, 2023
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना होने के लिए तैयार यह क्रूज असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले कई राज्यों से गुजरते हुए 51 दिनों में करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
क्रूज में काफी लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध है
बता दें कि एक ही रिवरशिप के जरिये की जाने वाली यह सबसे लंबी यात्रा होगी। घूमने की काफी सारी जगहों की वजह से उम्मीद की जा रही है कि टूरिस्ट इसका काफी फायदा भी उठा सकेंगे। इसके साथ ही यात्रा को खूब मनोरंजक और सुंदर बनाने के लिए क्रूज में संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी इंतजाम है। अगर बात लक्ज़री सुविधाओं की करें तो क्रूज में जिम, स्पा, ओपन-एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज्ड बटलर सर्विस, आदि जैसी सुविधाएं होंगी। इस क्रूज में एक साथ कुल 80 यात्री सफर कर सकते है।