Geeta Press के ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक

Geeta Press के ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन, CM योगी ने जताया शोक
Published on

गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया है। बता दें शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे गोरखपुर के हरिओम नगर स्थित आवास पर ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बनारस में गंगा तट पर किया जाएगा। ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सीएम योगी आदित्‍नाथ ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।
ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल वर्षों से गीता प्रेस से जुड़े थे
आपको बता दें ट्रस्‍टी बैजनाथ अग्रवाल वर्षों से गीता प्रेस से जुड़े थे। उनका पूरा परिवार भी इससे जुड़ा हुआ है। उनके निधन पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा है। वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे। सीएम ने कहा कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। सीएम योगी ने शोकाकुल परिवारीजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाया।
गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने कहा……
दरअसल, हाल ही में गीता प्रेस ने अपना शताब्दी वर्ष मनाया था। इसके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी शिरकत की थी। गीता प्रेस को साल 2021 के गांधी शांति पुरस्‍कार के लिए भी चुना गया था। हालांकि गीता प्रेस ट्रस्ट ने सम्मान तो स्वीकार कर लिया, लेकिन पुरस्‍कार के रूप में मिलने वाली एक करोड़ रुपये की राशि लेने से इंकार कर दिया। तब गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने कहा था कि हमारी परंपरा अभी तक कोई सम्‍मान स्‍वीकार न करने की रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com