गोवा के मंत्री ने राज्य में मध्यावधि चुनाव से किया इंकार

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को राज्य में मध्यावधि चुनाव से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मनोहर पर्रिकर नीत सरकार में
गोवा के मंत्री ने राज्य में मध्यावधि चुनाव से किया इंकार
Published on

गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को राज्य में मध्यावधि चुनाव से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मनोहर पर्रिकर नीत सरकार में सहयोगी दलों के बीच अंदरूनी कलह की आलोचना करने से पहले कर्नाटक में अपनी गठबंधन सरकार को देखने की जरूरत है।

वह विपक्षी पार्टी कांग्रेस के दावे का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस ने दावा किया था कि भाजपा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उसे भंग कर सकती है और लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी करा सकती हैं।

गोवा में भाजपा नीत सरकार के सहयोगियों महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय विधायक गोविंद गावड़े के बीच कलह को लेकर कांग्रेस लगातार गोवा सरकार की आलोचना करती रही है।

उन्होंने कहा, '' कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुर्सी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। यहां गोवा में हमारे मुख्यमंत्री पद छोड़ने की धमकी नहीं दे रहे हैं। यहां स्थिति अच्छी है। यहां कम से कम मुख्यमंत्री पद पर तो बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस इस बारे में क्या कहेगी?'

सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेता हैं। यह पार्टी भी भाजपा के साथ सरकार में है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com