Goods Train Derails: उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। यह घटना बंगाल में नादिया जिले के रानाघाट में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर रेलवे की ओर से मरम्मत का काम जारी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। इससे पहले दार्जिलिंग में 17 जून को कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी।
भदोही में लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्ट्रर ट्रॉली
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर एक ट्रेन से जा टकराई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी और करीब एक घंटे तक रेल घटनास्थल पर ही रुकी रही। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के करीब पांच बजे भदोही जिले के ऊंज थानाक्षेत्र के राम किशुनपुर बसहीं गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की एक क्रासिंग तोड़कर आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गयी और ट्रेन से टकरा गयी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।