लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

गुजरात : रैली में बोले राहुल- चुनाव में BJP को लगेगा करंट

NULL

गुजरात में तेज होती चुनावी धमक के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के गढ में सेंध लगाने के प्रयास से आज तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंच चुके है। नवसृजन यात्रा के लिए राहुल गांधी गुजरात दौरे पर है। दौरे के दौरान राहुल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी सुबह वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे।

भरूच के जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है। पूरे समाज में दुख और मुश्किल है। उन्होंने कहा, सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है।

Rahul Gandhi

गुजरात में पानी को लेकर राहुल ने कहा, यहां गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है। मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए के लिए लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। आगे राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है। गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

modi60011

गुजरात मॉडल को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है। गुजरात में अगर कोई युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 10-15 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा, गुजरात मॉडल के जरिए यहां के युवाओं को नहीं बल्कि चीन के युवा को रोजगार मिल रहा है। चीन में हर घंटे पचास हजार लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन हिंदुस्तान में मेक इन इंडिया के तहत 450 युवाओं को रोजगार मिलता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की, लेकिन गुजरात के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। माल चीन में बन रहा है, लेकिन बिक गुजरात में रहा है। इससे 5-6 लोगों को ही फायदा हो रहा है, लेकिन गुजरात में छोटे कारोबारियों को रोजगार नहीं हो रहा है।

Rahul Gandhi

नोटबंदी पर हल्ला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने हंसते हुए 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद कर दिए। इससे छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ। पूरा धन कैश में नहीं है और पूरा कैश काला धन नहीं है। मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि 3 साल से मोदी सरकार है लेकिन कितने स्विस बैंक अकाउंटधारक जेल में बंद है, विजय माल्या लंदन में बैठकर मजे ले रहा है। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को ये लोग जश्न मनाएंगे, लेकिन पूरा देश रो रहा है।

GST

राहुल ने कहा कि पीएम ने सीधा किसानों को चोट मारी और 2 फीसदी जीडीपी गिरा दी। जीएसटी का हवाला देते हुए बोले राहुल, हमने जीएसटी के बारे में कहा था कि ध्यान से लागू कीजिए, 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए। हमने सलाह दी थी कि आराम से जीएसटी को लागू करो। आगे उन्होंने कहा, हिंदुस्तान में ‘ease of doing business’ नहीं है, नोटबंदी और जीएसटी ने देश को बर्बाद कर दिया। राहुल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा को करंट लगने वाला है।

बता दें कि 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राहुल गांधी गुजरात दौरे पर है। राहुल गांधी इस दौरान कई सभाओं, रोड शो, कार्नर मीटिंग, किसानों, महिलाओं तथा अन्य समुदायों से संवाद जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Rahul Gandhi

दक्षिण गुजरात को भाजपा का बडा गढ माना जाता है। राहुल गांधी ने इस इलाके में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है, क्योंकि दक्षिणी गुजरात 90 के दशक तक कांग्रेस का गढ रहा है लेकिन, पिछले डेढ दशक से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ी है और भाजपा मजबूत हुई है। यहां तक की सूरत शहर की सभी सीट भाजपा के पास है।

ये रहेगा राहुल का आज का कार्यक्रम..

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुबह वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सुबह 11 बजे भरूच के जंबुसर के सिटी ग्राउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और फिर अपराह्न को भरूच में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे।

Rahul Gandhi

इसके बाद दोपहर को राहुल गांधी भरूच के अंकलेश्वर में वालिया चौकड़ी में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे। शाम को राहुल सूरत के जांखवाव गांव में और फिर मांडवी में सभा को संबोधित करेंगे।  रात को राहुल तापी जिले के व्यारा सर्किट हाउस में रुकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।