BREAKING NEWS

विपक्ष के गठबंधन में DMK की महत्वपूर्ण भूमिका है - सीएम एमके स्टालिन ◾ Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने दिया अल्टीमेटम, कहा- 'जब सारे मुद्दे सुलझेंगे, तभी हम खेलेंगे एशियन गेम्स'◾हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान, कहा- 'वर्ष 2040 तक 27-28 ट्रिलियन डॉलर की होगी भारतीय इकॉनमी' ◾मध्य प्रदेश पर भारी कर्ज... फिर भी सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला मुफ्त उपहारों से कर रहे CM शिवराज◾बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने में दिखाई दिलचस्पी◾आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड का जायजा लिया, 374 कैडेट पास आउट◾पाकिस्तान ने 15.5 प्रतिशत बढ़ाया रक्षा बजट, क्या भारत के लिए चिंता का विषय? ◾भाजपा युवा मोर्चा CGPSC परिणामो में गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के आवास का करेंगे घेराव ◾पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद, लुधियाना में बंदूक की नोक पर 7 करोड़ लूटे◾विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव - कपिल सिब्बल◾शरद पवार ने लिया बड़ा फैसला, बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में संक्रमण से नहीं गवाई जान, 781 लोगों ने लगवाया टीका ◾हैदराबाद में प्रेमिका की हत्या के आरोप में पुजारी को किया गया गिरफ्तार ◾Uttarakhand: मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की के साथ 'लव जिहाद' की घटनाएं के बाद CM पुष्कर सिंह अलर्ट, एक्शन के लिए बन रहा सख्त प्लान ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया के सफल दौरे के बाद पहुंचीं दिल्ली, हुआ भव्य स्वागत◾Delhi: गोपाल राय ने AAP की महारैली को लेकर लिया तैयारियों का जायजा, कहा- तानाशाही के खिलाफ जनता होगी एकजुट◾धीरेंद्र शास्त्री की दिल्ली में एंट्री से गदगद हुए BJP नेता, कथा में भीड़ के लिए कई तरह से कर रहे प्रमोशन◾MP में आज है दीपावली जैसा वातावरण, 'लाड़ली बहनों’ के खाते में एक जाएंगे हजार रुपए प्रति माह : भाजपा◾बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री चार धाम में फिर बदला मौसम का मिजाज, IMD ने किया उत्तराखंड पूर्वानुमान में अलर्ट जारी◾

'गुरचरण सिंह सोढ़ी' ने अपने रोल के बारे में दी सफाई

लुधियाना : सब टीवी पर चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के सरदार अदाकार गुरचरण सिंह सोढ़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो जारी करते हुए सिख जगत से माफी मांगी है। उन्होंने स्वयं को धार्मिक विवाद में फंसते देखकर अपने वीडियों में सिख संगत से हाथ जोड़कर 'गुरू की फतेह ' बोलते हुए कहा है कि उनका नाम गुरचरण सिंह सोढ़ी है वह फेमस सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे है। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए नम्रता से कहा कि उनके धर्मपिता साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी से बढ़कर उनके लिए कोई कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, मुझे जो यह सिख स्वरूप मिला है, वह उनकी बख्शीश के कारण मिला है।

जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले सब टीवी के इस चर्चित सीरियल के दौरान गुरूचरण सिंह सोढ़ी ने दशम पिता गुरू गोबिंद सिंह जी का किरदार निभाते हुए अपनी अदाकारी के जौहर दिखाएं थे। इस दौरान कुछ ही गलतियों के कारण सिख जगत में भारी रोष पनपा और इस रोष स्वरूप सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है।

जिसकी रिपोर्ट कुछ ही दिनों में आने की संभावना है। गुरूचरण सिंह सोढी ने अपनी वीडियो के जरिए यह भी कहा कि इस सीरियल में मैंने गुरू साहिब जी के खालसा का किरदार निभाना था और मेरी कोशिश यही थी मैं उसमें यही बोला है साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का यह खालसा..हमेशा वाहेगुरू जी में लीन रहता है, ऐसे करके बोला है और आगे भी बोला है। गुरू साहिब जी का यह खालसा .. मुझे जो भी मिला है.. वो मुझे गुरू गोबिंद सिंह जी के कारण ही मिला है।

उन्होंने मुंबई में आने के वक्त को याद करके यह भी कहा कि उस वक्त मैं किसी को जानता था और ना ही मेरे पास पैसा था और मेरे पास कुछ भी नहीं था। उस वक्त मैं घर से अरदास करके निकला था कि साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज आप का गुरू सिख मुंबई जा रहा है, तुसी आपे राखी करना और आपे ही सक्सेस करना। आज जो एक ऐरर (गलती) हुआ, चूंकि मैं आपको अपनी बात बताना चाहता हूं, गुरचरण सिंह सोढ़ी ने अपनी बात जारी रखते हुए यह भी बताया कि जिस वक्त यह सीरियल दिखाया जाता है, उस वक्त सूचना पटटी पर लिखा गया था कि सोढ़ी एस गुरू गोबिंद सिंह जी का खालसा जबकि उस पंक्ति में का खालसा दिखाई नहीं दे रहा था। यह सब एक पटटी को नीचे करके लगाने पर हुई गलती है। मैं सपने में भी इस तरह की गलती करने की सोच नहीं सकता।

मेरे गुरू से बढ़कर कोई है भी नहीं। उन्होंने गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का जिक्र करते हुए कहा फिर भी माफी मांगते हुए कहा कि हम सब सिख मिलजुलकर रहें। उन्होंने कहा कि हो सकता है कोई भूलचूक हो गई हो, तो उसे पूछकर उससे उसका पक्ष भी जान लें, उन्होंने कहा कि सीरियल के दौरान कई सिख भाईयों के भी फोन आए है और कई सिख भाईयों ने मुझे सर्पोट किया है.. और मैंने अपने सीरियल के करीयटीव से बात करके इसे ठीक करने को कहा। उन्होंने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि समस्त लोग मिलजुलकर आगे बढ़े।

गुरचरण सिंह सोढ़ी ने दोनेां कानों का पकड़ते हुए एक बार फिर माफी मांगी कि वह सपने में भी ऐसी गलती करने की सोच नहीं सकते। उन्होंने अपने गुजरात और यूके समेत अन्य हिस्सों में जाने का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे धर्मो के लोग उसे देखकर अकसर उसे जयकारे लगाते हुए प्रोत्साहित करते है। उन्होंने कहा कि जो गलती एडिटिंग की तरफ से हुई है उसे दुरूस्त कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी कोई गलती ना हो, इसका ध्यान रखा जाएंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी में उन्होंने शराब, बीयर को छुआ तक नहीं हालांकि 15-20 साल पहले कभी नानवेज खाया था, उसे भी वह त्याग चुके है। अंडा तक नहीं खाता। उन्होंने इस सीरियल के संबंध में कहा कि अलग-अलग धर्मो के सामने यह बढिय़ा मंच बना हुआ है और देश के लोग इसे पसंद कर रहे है।

- सुनीलराय कामरेड