Gwalior: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पिता संग दो बेटियों की जलकर मौत Gwalior: A Fierce Fire Broke Out In A Three-storey House, Father And Two Daughters Burned To Death

Gwalior: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पिता संग दो बेटियों की जलकर मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिता और उनकी दो बेटियां शामिल हैं। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर की है। विजय गुप्ता के तीन मंजिला मकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। मकान की दूसरी मंजिल पर ड्राई फ्रूट का गोदाम था। आग रसोई से शुरू हुई और उसने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।

  • ग्वालियर में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई
  • आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई
  • मृतकों में पिता और उनकी दो बेटियां शामिल हैं

दम घुटने से मौत होने की आशंका

dead 1

मकान में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाए जाने से पहले ही मकान की एक दीवार को तोड़ा गया। अंदर तीन लोगों के शव मिले। तीनों की मौत दम घुटने से होने की आशंका है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पिता और दोनों बेटियों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में फटा सिलेंडर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जेल में गैस सिलेंडर फटने की खबर आई थी। बता दें कि यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से नौ लोग बुरी तरह झुलस गए थे। घटना के बारे में अस्पताल अधीक्षक डा. इकबाल अहमद ने बताया कि आज शाम 6 बजे हमें सेंट्रल जेल कुपवाड़ा में जले हुए मरीजों के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद हमने तुरंत अपनी एंबुलेंस भेजी और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें SMHS श्रीनगर रेफर कर दिया गया। हमारे पास 9 मरीज आए थे। एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, बाकी की हालत स्थिर थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।