BREAKING NEWS

सेना को मिली बड़ी सफलता, मणिपुर हिंसा मामले में तीन बदमाशों को दबोचा ◾PM ने असम की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, पूर्वोत्तर की अनदेखी के लिए पिछली सरकारों को घेरा ◾16 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत पर बोलीं स्वाति मालीवाल, 'सब हदें पार हो गई मैंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा'◾terror funding case: मौत की सजा की मांग वाली NIA याचिका पर दिल्ली HC ने यासीन मलिक को जारी किया नोटिस◾दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से यात्रा कर रहे श्रीलंकाई नागरिको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ◾व्यक्तिगत निदेशकों के हितों का टकराव नहीं होना चाहिए - RBI गवर्नर ◾2024 लोकसभा चुनाव के लिए AAP से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : दिल्ली कांग्रेस◾दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त: साहिल ने 16 साल की लड़की को चाकुओं से गोदा, मौत ◾पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾

भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान केदारनाथ धाम में फंसे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत

नई दिल्ली : देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है। भारी बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत केदारनाथ धाम में फंस गए हैं। इस खराब मौसम के कारण ना हेलिकॉप्टर उड़ान भर पा रहा है और ना ही वापसी का पैदल मार्ग सुरक्षित है। फिलहाल मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/993713486810120193

हरीश रावत के साथ सांसद प्रदीप टम्टा भी फंस हुए हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन इंच से अधिक बर्फ जम गई है। सोमवार को केदारनाथ में पूरे दिन ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई बारिश और बर्फबारी करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रही। मौसम खराब होने बावजूद बाबा केदार के भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई।

कई श्रद्धालु भी फंसे श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं खराब मौसम के चलते सोमवार को भी केदारनाथ के लिए संचालित हेलिकॉप्टर सेवा भी साढ़े पांच घंटे प्रभावित रही। 6:30 बजे से गुप्तकाशी, फाटा व शेरसी हेलिपैड से सात हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर धाम के लिए उड़ान भरने लग गए थे लेकिन 10 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक खराब मौसम के कारण यह सेवा बंद रही।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंच बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। दर्शन से पूर्व केदारनाथ धाम के पंडा समाज एवं व्यापारियों से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा की गई। केदारनाथ धाम के व्यापारी और पंडा समाज ने लेजर शो में केदारनाथ मंदिर को पर्दे के रूप में उपयोग करने और इस मौके पर मोदी सरकार का प्रचार करने पर सरकार की निंदा की। केदारनाथ धाम में गुजरात सरकार के पोस्टर लगे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भी आश्चर्य व्यक्त किया गया।

चारधाम यात्रा रोकी मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा बद्रीनाथ और हेमकुंड में भी बर्फबारी हुई है। बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में अवरूद्ध हो गया है। इसके अलावा यमुनोत्री हाइवे पर मलबा आने से यात्रा प्रभावित हुई है।

व्यापारियों में नाराजगी केदारनाथ मंदिर को जाने वाले पैदल मार्ग को चौड़ा करके वहां से स्थानीय व्यापारियों की दुकानें हटाई गईं, उससे भी वहां के व्यापारियों में नाराजगी दिखी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बड़ी संख्या में पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था तक पर्याप्त नहीं है, जिस कारण केदारनाथ धाम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और ना ही घोड़े-खच्चर वालों के लिए कोई खास व्यवस्था की गई है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ