Hathras Stampede: भगदड़ में 121 लोगों की मौत, CM योगी आज पहुचेंगे हाथरस Hathras Stampede: 121 People Died In Stampede, CM Yogi Will Reach Hathras Today

Hathras Stampede: भगदड़ में 121 लोगों की मौत, CM योगी आज पहुचेंगे हाथरस

Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 121 पहुंच चुका है। मामले में 18 लोग गंभीर रूप से अभी जख्मी हैं। घटना के बाद से ही नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस का दौरा कर सकते हैं और पीड़ितों के परिवारों से मुलाक़ात भी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मामले के मुख्य आरोपी भोले बाबा का नाम FIR में कहीं नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।’’ योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस प्रकार की घटना पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाए राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी। यह समय पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने का है, पीड़ितों के प्रति संवेदना का है। सरकार इस मामले में पहले से संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।’’ बयान के अनुसार नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय ‘भोले बाबा’ के सत्संग में हाथरस जिले में लाखों अनुयायी पहुंचे हुए थे। सत्संग में प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति से अधिक अनुयायी थे।

  • हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा 121 पहुंच चुका है
  • मामले में 18 लोग गंभीर रूप से अभी जख्मी हैं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस का दौरा कर सकते हैं

भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत

hatrash



भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रात में ही शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राहत विभाग की ओर से दी गई सूची के अनुसार, अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में सबसे ज्यादा लगभग (112) महिलाएं शामिल हैं।

फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की

hatrash4



हाथरस भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान घटी। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है। उधर, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले वेद प्रकाश मधुकर और इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है। हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।