देश में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सुबह सात बजे तक भारत में कोविडरोधी टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 192.52 करोड़ से अधिक थी।
3 करोड़ से भी अधिक खुराक बच्चों को मिल चुकी है
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च को शुरू किया गया था और अब तक इस आयु वर्ग के 3 करोड़ 30 लाख से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया। अब तक इस आयु वर्ग के 5 करोड़ 92 लाख लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कहा...
टीकाकरण से हो रहा देश मज़बूत।
Another feather in the cap of the world's largest & most successful vaccination drive! 💉
Over 7️⃣0️⃣% of youngsters between the 12-14 age group have received the 1st dose of #COVID19 vaccine. 👦🏻 👧🏻 pic.twitter.com/mDQQvJUrrw
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 24, 2022
मांडविया ने ट्वीट किया, “युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक प्राप्त की है।” देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था। बाद में टीकाकरण अभियान का दायरा चरणबद्ध तरीके से बाकी आबादी के लिये बढ़ाया गया।