मथुरा कॉरिडोर पर हेमा मालनी ने दिया बड़ा बयान

मथुरा कॉरिडोर पर हेमा मालनी ने दिया बड़ा बयान
Published on

उत्तरप्रदेश में मथुरा के कॉरिडोर को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला देते हुए राज्य सरकार को बांके बिहारी मंदिर के चारो और कॉरिडोर बनाने की अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का बनाना तय हो गया है। अदालत के इस फैसले के पर मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ख़ुशी जाहिर की।

  • कॉरिडोर बनाने की अनुमति मिली
  • बीजेपी सांसद ने जताई ख़ुशी
  • श्रद्धालुओं को काफी आसानी

पर्यटन होगा और भी अच्छा

बॉलीवुड नेत्री भाजपा सांसद ने कहा कि इसके बनने के बाद श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी और वो आराम से दर्शन कर सकेंगे। वहीं पर्यटन भी अच्छा होगा। हेमा मालिनी से जब कॉरिडोर पर आए हाईकोर्ट के आदेश पर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा हमें कोर्ट के फैसले पर बहुत खुशी है कि इतना अच्छा काम हो गया है। अब कॉरिडोर बनेगा और रास्ता साफ हो जाएगा और भक्त जन जितने भी आएंगे बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए वो अच्छे से आराम से दर्शन हो सकेंगे, वो बहुत सुंदर भी होगा।

कॉरिडोर बनने से सबका भला

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि जो कुछ लोग सोच रहे हैं कि कॉरिडोर बनने के बाद उनका क्या होगा तो सबका बहुत अच्छा होगा। कॉरिडोर बनने से सबका भला है। उन्होंने कहा कि मथुरा में वैसे ही पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है, क्योंकि पहले से ही बहुत सारे श्रद्धालु यहां आते रहते हैं और इसके बन जाने से और अच्छा हो जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com