Padmashree Hemchand Manjhi: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पद्मश्री सम्मानित वैद्य हेमचंद मांझी को जान से मारने की धमकी मिली है। नक्सलियों के इस धमकी का खौफ इसलिए भी हैं क्योंकि माओवादी वैधराज हेमचंद, मांझी के भतीजे को पहले ही मौत के घाट उतार चुके हैं।
Highlights
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पद्मश्री से सम्मानित श्री Hemchand Manjhi को नक्सलियों ने अपशब्दों का भी प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मांझी पिछले लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर हैं। चुनाव से पहले ही नक्सलियों ने हेमचंद मांझी को मारने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं मिले तो उनके भतीजे की हत्या कर दी। उसके बाद से हेमचंद मांझी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। नक्सलियों की धमकी के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें गांव से निकालकर मुख्यालय में शिफ्ट किया है।
हेमचंद मांझी पिछले 50 वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार करते रहे हैं। श्री हेमचंद, मांझी ने नक्सली भय के चलते अपना पद्मश्री अवार्ड सरकार को वापस लौटाने और इलाज बंद करने का फैसला लेते हुए कहा कि जड़ बूटियां से आप लोगों इलाज नहीं करेगें। इतना ही नहीं बल्कि श्री हेमचंद, मांझी बीते छह महीने से नक्सली भय के चलते अपना गांव छोड़ शहर में रह रहे थे। नक्सलियों द्वारा आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर श्री हेमचंद मांझी को लगातार धमकी दी जा रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने उन्हे जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में रखा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।