Himachal Weather Update: हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान

Himachal Weather Update: हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान

Himacha Pradesh Weather Forecast: भीषण गर्मी के बाद अब हिमाचल प्रदेश का मौसम दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन राज्य में मानसून की भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। 29 जून से पहली जुलाई तक भारी वर्षा का अंदेशा जताया गया है। बता दें कि 12 वर्ष बाद मानसून का 27 जून को प्रदेश में आगमन हुआ है। इससे पहले वर्ष 2012 में भी मानसून इसी तारीख को पहुंचा था। पिछले साल मानसून का 24 जून को आगमन हुआ था। जबकि वर्षा 2022 में मानसून 29 जून, वर्ष 2021 में 13 जून, वर्ष 2020 में 24 जून, वर्ष 2019 में 2 जूलाई, वर्ष 2018 में 27 जून, वर्ष 2017 में 1 जुलाई, वर्ष 2016 में 21 जून, वर्ष 2015 में 24 जून, वर्ष 2014 में 1 जुलाई और वर्ष 2013 में 15 जून को प्रदेश में पहुंचा था।

हिमाचल में मानसून ने दी दस्तक

जानकारी के मुताबिक, राज्य में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। 28 जून से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। बाकि भागों में 2-3 दिनों के भीतर प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी। इस दौरान राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

बारिश व तुफान का असर

गुरूवार सुबह तक राज्य में भूस्खलन की वजह से एक नेशनल हाईवे, दो सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा 116 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हुए। कांगड़ा और कुल्लू जिला में एक-एक सड़क बाधित रही। सिरमौर जिला में पांवटा-शिलाई एनएच पर भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। बारिश व तुफान से ऊना जिला के अंब में सबसे ज्यादा 51 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल रही। इसी तरह मंडी जिला के सुंदरनगर में 40 और सरकाघाट में एक ट्रांसफार्मर बंद रहा। कुल्लू जिला के थलौट में तीन और मनाली में एक ट्रांसफार्मर खराब हुआ। किन्नौर जिला के कल्पा में 17 और चंबा जिला में तीन ट्रांसफार्मर खराब रहने से लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ा।

हो जाएं सावधान

विभाग ने भारी बारिश के मददेनजर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका जताई और गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले लोगों से अपनी मार्ग का पता करने की अपील की है। उन इलाकों में जाने से बचने का आहवान किया है, जहां अक्सर बरसात में जलभराव की दिक्कत आती है। वहीं झमाझम बारिश के बीच ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार रात से गुरूवार सुबह तक शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल बरसे हैं, इसको लेकर विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की स्थिति में अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें। सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें। इस संबंध में जारी किए गए किसी भी यातायात परामर्श का पालन करें। संबंधित विभागों द्वारा जारी किए गए परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करें। नदी-नालों से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।