विदेशों में आतंकियों का खात्मा कैसे कर रही भारत सरकार? ब्रिटिश अख़बार का बड़ा दावा

विदेशों में आतंकियों का खात्मा कैसे कर रही भारत सरकार? ब्रिटिश अख़बार का बड़ा दावा
Published on

Delhi: हाल के समय में दुनिया भर के कई देशों में यह देखा गया जब भारत विरोधी गुट या ऑपरेटिव्स की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर आई। इसी सिलसिले में ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' द्वारा किए गए एक दावे के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

  • ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट में बड़ा दावा।
  • 'खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर समेत पाकिस्तान में हुई कई हत्याओं में भारत का हो सकता है हाथ'
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने 'द गार्जियन' के रिपोर्ट को एजेंडा करार दिया।

विदेशों में भारत विरोधी ऑपरेटिव्स व अलगाववादी ताकतों के खात्में में भारत की सलिंप्तता को उजागर करने का दावा किया गया है। दरअसल, इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी के द्वारा पाकिस्तान सहित दुनिया के तमाम देशों में जो भारत के दुश्मन रह रहे हैं, या जो भारत के खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं, उन्हें एक-एक कर भारतीय खुफिया एजेंसियों के द्वारा खत्म किया जा रहा है।अखबार की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत आतंकी हमला होने से पहले से ही आतंकियों को मार रहा था।

पहले भी लगते रहे हैं आरोप

विदेशी जमीन पर भारत के द्वारा इस तरह के ऑपरेशन चलाए जाने का यह पहला आरोप नहीं है, यह तीसरी बार है जब भारत पर ऐसा आरोप लगा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सबसे पहले दावा किया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था। इसके बाद अमेरिका ने भी दावा कर दिया कि खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की विफल कोशिश भारत ने की। दोनों ही बार भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इन आरोपों का करारा जवाब दिया गया और इस बार भी विदेश मंत्रालय ने अखबार के द्वारा जारी रिपोर्ट और दावे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

बालाकोट स्ट्राइक साहसिक कदम- रिपोर्ट

वहीं, दूसरी तरफ भारत का सियासी नेतृत्व इस बात को कहता रहा है कि अब वह पहले वाला भारत नहीं है, जो अपनी पीठ पर घोंपे गए छुरे को बर्दाश्त करेगा। वह अपने यहां हुए किसी भी आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है और आगे भी देगा। सरकार के शीर्ष सियासी नेता कई मंचों से पीओके में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए दावा करते रहे हैं कि अब भारत घर में घुसकर मारता भी है। अखबार की रिपोर्ट की मानें तो 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक साहसी कदम उठाया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2020 से अब तक भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले 20 आतंकियों की हत्या अज्ञात हमलावरों के द्वारा की गई है। पाकिस्तान अब तक जो दावा कर रहा है, वह अखबार की रिपोर्ट में भी दिख रहा है। जिसे देखकर वह गदगद है और पाकिस्तानी मीडिया को भारत को घेरने का मौका मिल गया है।

यह रिपोर्ट महज एजेंडा- विदेश मंत्रालय

वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस रिपोर्ट को एक एजेंडा करार दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर रहा है। ऐसे में अखबार के इस दावे को भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है और इसे 'झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार' बताया है। वहीं, पाकिस्तान के द्वारा इस रिपोर्ट के दावों पर मची खलबली को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि कहीं ये हत्याएं संभवतः पाकिस्तान द्वारा तो नहीं कराई गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com