लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए चला रही है I.N.D.I.A गठबंधन कैंपेन! आज होगी कमिटी की मीटिंग

इंडिया गठबंधन है जिसने होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का दावा किया है और यह दावा इतना मजबूत कर रखा है कि उन्होंने एक कैंपेन भी चला रखा है जिसकी आज 12 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है इस बैठक में रैलियों के कार्यक्रम और कमेटी के काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।
लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए चला रही है  I.N.D.I.A गठबंधन कैंपेन! आज होगी कमिटी की मीटिंग
Published on
इंडिया गठबंधन है जिसने होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का दावा किया है और यह दावा इतना मजबूत कर रखा है कि उन्होंने एक कैंपेन भी चला रखा है जिसकी आज 12 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है इस बैठक में रैलियों  के कार्यक्रम और कमेटी के काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।  जिस दौरान इन मुद्दों पर भी चर्चा किया जाएगा कि आखिरकार मोदी सरकार को किस तरह पीछे किया जा सके। बता दे इस बैठक के बाद बुधवार यानी 13 सितंबर के दिन शरद पवार की आवास पर कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को होने वाली इस बैठक के दौरान सीट शेयरिंग के फार्मूले पर भी बातचीत की जा सकती है। 
आज होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी  की बैठक
कहीं दूसरी और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस एक कमेटी बिता रही है जो की आज ही यानी 12 सितंबर के दिन दिल्ली में होगी यह पहली ऐसी बैठक है जो मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमिटी की  होगी।  इस बैठक के दौरान मौजूदा विधायकों को लेकर भी चर्चा किया जाएगा साथ ही उन सीटों पर भी मंथन किया जाएगा जहां से कांग्रेस चुनाव हार प्राप्त करती है इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची 20 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। 
लाल यादव ने किया केंद्र सरकार से सवाल
इससे पहले सोमवार के दिन इंडिया गठबंधन को लेकर लालू यादव यानी कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दलों को मिलाकर यह संगठन बना है इसी में से कोई एक  दूल्हा होगा, जिसका चेहरा प्रधानमंत्री का चेहरा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मां ने तो आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने यह भी कहा है कि हम वापस जाकर इंडिया गठबंधन पर काम शुरू करने वाले हैं और उम्मीदवारों का चयन करने का काम भी शुरू करेंगे । इसी बैठक में तेजस्वी यादव भी जाएंगे । उन्होंने आगे कहा कि हम बिहार के मुख्य लाखों में घूमने वाले हैं इतना ही नहीं बल्कि लालू यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए जी-20 से लेकर सवाल पूछ डाला उन्होंने पूछा कि आखिर क्या जी-20 से कुछ फायदा हुआ? इतना खर्च करने के बाद आखिरकार आम जनता को मिला क्या?

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com