IAF Agniveer Vayu Vacancy : भारतीय वायुसेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें कि इसके लिए भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु के तहत म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार अग्निवीरवायु के लिए भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
Highlights
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
भारतीय वायुसेना अग्निवीर के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी। वही आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून तक हैं। उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती परीक्षा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए स्थान पर 03 जुलाई से 12 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
वायुसेना में अग्निवीर की नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2004 और 02 जुलाई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।
जो भी उम्मीदवार भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने की चाहत रखते हैं, उनका चयन होने पर प्रति माह 30,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका सेलेक्शन इस प्रकार किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।