हेमंत सोरेन आज INDIA ब्लॉक के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे Important Meeting Of INDIA Alliance Today, Speculation Of Making Hemant Soren CM Intensifies

हेमंत सोरेन आज INDIA ब्लॉक के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

जेल से बाहर आने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी बुधवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गठबंधन के विधायकों ने यहां यह जानकारी दी है। हेमंत सोरेन ऐसे समय में बैठक की अध्यक्षता करेंगे जब राज्य में नेतृत्व में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

  • गठबंधन के विधायकों ने यहां यह जानकारी दी है
  • हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था
  • राज्य में नेतृत्व में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं

28 जून को जेल से हुए थे रिहा

hemant soren1



राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘राज्य में नेतृत्व में परिवर्तन की संभावना है,यह बैठक महत्वपूर्ण है। सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक पूर्वाह्न 11 बजे यहां एकत्र होंगे।’’ बुधवार को 1,500 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने सहित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को अचानक रद्द किए जाने से इन अटकलों को बल मिला।

बैठक का एजेंडा राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम- मनोज पांडेय



कांग्रेस के एक विधायक ने कहा, ‘‘झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को हमारी पार्टी ने हमें ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।’’ विधायक ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि गठबंधन को इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी है। कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी यहां बैठक में शामिल होंगे। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बैठक का एजेंडा राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम है। मुख्यमंत्री के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी सहयोगी चंपई सोरेन को राज्य की बागडोर सौंपी गई थी। ईडी ने हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।