सपा के इस नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, जानिए किन 6 जगहों पर चल रही है छापेमारी ?

समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी के नेताओं के हर ठिकानों पर इनकम विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है जी हां हम बात कर रहे हैं सपा के नेता आज़म खान की। जो की पूर्व कभी ना मंत्री भी रह चुके हैं उनके ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है।
सपा के इस नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, जानिए किन 6 जगहों पर चल रही है छापेमारी ?
Published on
समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी के नेताओं के हर ठिकानों पर इनकम विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है जी हां हम बात कर रहे हैं सपा के नेता आज़म खान की। जो की पूर्व कभी ना मंत्री भी रह चुके हैं उनके ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। इस छापेमारी की वजह की बात करें तो बताया जा रहा है की अल जौहर ट्रस्ट को लेकर सपा के नेता आज़म खान की मुश्किलें बढ़ीं। जी हां आयकर विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद सहारनपुर जैसे इलाकों में छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के वक्त सपा के नेता आज़म खान रामपुर में स्थित अपने आवास पर ही मौजूद थे। अब आजम खान के खातों की छानबीन चल रही है। 
आजम खान के ऊपर है इतने मुकदमें दर्ज
दरअसल आजम खान के यूनिवर्सिटी ट्रस्ट खातों की छानबीन की जा रही है। आज सुबह 7:00 से ही आजम खान की आवाज पर आकर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों को आज़म खान के आवास के पास देखा गया है। बता दे कि आजम खान करीबन 10 बार रामपुर से विधायक रह चुके हैं वही दो बार संसदीय सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी डॉक्टरताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही चुकी हैं। उनके पूरे परिवार का ताल्लुक ही राजनीतिक से रहा है।  आजम खान समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं। उन पर अभितक लगभग 93 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं। पूरे परिवार की बात करें तो पूरे परिवार के ऊपर कम से कम 300 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com