शनिवार को आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से तीन बैग भर कर ज्वेलरी बरामद की है। बता दें कि आयकर विभाग ने विभाग ने बुधवार को ओडिशा के बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों पर छापेमारी शुरू की थी। इसके बाद विभाग ने शुक्रवार से झारखंड और ओडिशा में सांसद से जुड़े ठिकानो पर छापेमारी शुरू की थी। अब तक आयकर विभाग द्वारा 200 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद किया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, "देशवासी इन नोटों के ढेर कको देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषण को सुनिए…जानता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।"
वहीं ओडिशा के पूर्व आइटी कमिश्नर शरत चंद्र दास ने बताया है कि यह ओडिशा में आयकर विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी नकदी की जब्ती हो सकती है। बता दें कि बरामद किए गए कैश की गिनती के लिए आयकर विभाग नोट गिनने वाली तीन दर्जन मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये मशीनें सीमित क्षमता वाली हैं इसलिए नोटों को गिनने में इतना समय लग रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।