Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की टीम जगह-जगह जांच कर रही है। पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए दिल्ली के तमाम इलाकों में सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और विभागों का रिस्पांस टाइम नोट किया जा सके।
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान आस-पास के इलाकों में 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और करीब दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही 700 AI आधारित चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए गए है।
यूपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र दिवस से पहले राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। राजधानी में कई जगहों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है, यह तैनाती खास तौर पर विधान भवन परिसर के पास हुई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है।
स्वतंत्रता दिवस के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्सन भी किया गया है। इस दिन के लिए एक खास ट्रैफिक व्यवस्था की प्लानिंग की गई है। पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) ने इस संबंध में जानकारी दी है। पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पांच जोन में बांटा गया है। इन सभी जोनों के डीसीपी रात के वक्त गश्ती कर रहे है और पैदल मार्च भी निकाला जा रहा है।
जम्मू-श्रीनगर पर राजमार्ग पर बढ़ी सुरक्षा
भारत इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों और राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में भी स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यहां से गुजरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बल राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं
महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा
महाराष्ट्र में 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिसके तहत पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस जगह-जगह पेट्रोलिंग कर रही है। सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कई मुख्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आने-जाने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पंजाब में निकाला गया फ्लैग मार्च
स्वतंत्रता दिवस से पहले बठिंडा एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बठिंडा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु पर शक होता है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे। मुख्य जगह पर सीसीटीवी लगाए गए। पुलिस लगातार वाहनों की तलाशी कर रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।