रविंद्र जडेजा ने थामा भाजपा का दामन , पत्नी रिवाबा ने दी जानकारी

रविंद्र जडेजा ने थामा भाजपा का दामन , पत्नी रिवाबा ने दी जानकारी
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
रविंद्र जडेजा ने भी थामा भाजपा का दामन
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं और गुजरात के जामनगर सीट से विधायक हैं। अब रविंद्र जडेजा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया था।
वो जल्द ही अपने दूसरी पारी की कर सकते हैं शुरुआत – रविंद्र जडेजा
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसी के बाद उनके प्रशंसक कयास लगा रहे थे कि वो जल्द ही अपने दूसरी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनके पत्नी रिवाबा जडेजा ने प्रशंसकों के कयास पर पूर्ण विराम लगाते हुए गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि रवींद्र जडेजा ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
रिवाबा जडेजा ने रविंद्र जडेजा को दिलाई भाजपा की सदस्यता
रिवाबा जडेजा ने पत्रकारों से बात करते हुए ये कन्फर्म किया कि बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत उन्होंने अपने घर से की है। इसके अंतर्गत रविंद्र जडेजा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। रविंद्र जडेजा ने इससे पहले जामनगर विधानसभा सीट पर पत्नी रिवाबा जडेजा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था।
क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा बने बीजेपी के सदस्य
गौरतलब है कि 2 सितंबर 2024 से दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उसी सदस्यता अभियान के तहत क्रिकेटर रविंद्र सिंह जडेजा बीजेपी के सदस्य बने हैं।
अगर रविंद्र जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो इन्होंने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 515 रन निकले हैं। जबकि गेंदबाजी में इनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं। 15 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन रहा। टी-20 विश्वकप के बाद से उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वनडे और टेस्ट में वो अभी भी सक्रिय हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com