आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल बाएं पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने कथित तौर पर हमला किया था।
स्वाति मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर खुद पर हमला करने के लिए कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद यह मामला सामने आया। प्राथमिकी में मालीवाल ने दावा किया कि कुमार ने उन पर 'पूरी ताकत से बार-बार' प्रहार किया और उन्हें ''सात-आठ बार थप्पड़ और लात से मारा।'' स्वाति मालीवाल की चिकित्सकीय जांच शुक्रवार को की गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके ''बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3×2 सेंटीमीटर आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2×2 सेंटीमीटर आकार के चोट के निशान हैं।''
स्वाति मालीवाल केस में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल को CM आवास से बाहर लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है स्वाति मालीवाल चलते समय लड़खड़ा नहीं रहीं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो 13 मई का है। 13 मई वही दिन है जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ CM आवास में मारपीट के आरोप लगे हैं। इस वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि, वहां महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़ने की कोशिश कर रही हैं लेकिन स्वाति उनका हाथ झटक रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मारपीट के बाद जब अपना मेडिकल चेकअप कराने पहुंची तो उन्होंने यह भी बताया था कि, उनके सिर में भी चोट मारी गयी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।