BREAKING NEWS

यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾

जहागींरपुरी हिंसा : पुलिस रिपोर्ट में दावा, षडयंत्रकारी व जूलूस के बीच कहासुनी के बाद हुई हिंसा

जहांगीरपुर में शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार कथित मुख्य षड्यंत्रकारियों में शामिल एक व्यक्ति और हनुमान जयंती के जुलूस में शामिल लोगों के बीच हुई कहासुनी ने पथराव और हिंसा का रूप ले लिया।

पति निर्दोष वो सिर्फ सुलह कराने गए थे - षड़यत्रकारी अंसार की पत्नी 

हालांकि 35 वर्षीय अंसार की पत्नी का दावा है कि उसके पति निर्दोष हैं और वह हालात को काबू से बाहर होता देख सिर्फ सुलह कराने गए थे। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जुलूस जब शाम करीब छह बजे जहांगीरपुर सी-ब्लॉक के मस्जिद के पास पहुंचा तो वहां कहासुनी हुई।

हथियारों के मामले में लिप्त रहा हैं अंसार 

पुलिस के अनुसार, जहांगीरपुरी निवासी अंसार पहले भी मार-पीट के दो मामलों में लिप्त रहा है, उसे एहतियाती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और जुआ तथा हथियार कानूनों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज है।

अंसार की पत्नी सकीना का दावा है कि वह लैपटॉप खरीदने वजीराबाद गये थे और करीब साढ़े छह बजे जोरों की भूख लगी होने की बात कहकर खाना तैयार रखने को कहा था। पांच बच्चों की मां सकीना ने कहा कि जब वह वजीराबाद से लौटे तो वह उनका खाना लगाने लगी। वह कहती हैं, ‘‘इसी दौरान उन्हें कॉल आया और उन्होंने कहा कि बड़ा झगड़ा हो गया है, खाना अभी रहने दो। उन्होंने कहा कि मामला सुलझाने के लिए उनका वहां होना जरूरी है नहीं तो लोगों की जान चली जाएगी।’’ सकीना कहती हैं कि वह अपना फोन लिए बगैर ही मौके पर भागे, लेकिन अब (पुलिस) उन्हें ही दोषी बता रही है। अंसार की पत्नी ने कहा कि इसी रास्ते से दो बार जुलूस शांति से निकल गया था लेकिन तीसरी बार जब वह आया तो उस वक्त ‘रोजा खोलने’ का वक्त था। उसने कहा, ‘‘वे पूरी तैयारी से आए थे, वरना उनके पास डंडे, बोतलें और अन्य चीजें कैसे होतीं। जब वे मस्जिद के सामने पहुंचे तो, उनसे शोर कम करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने शोर जारी रखा। मेरे पति को भी चोटें आयी हैं।’’

 पुलिस  पति को फसानें की साजिश रच रही हैं 

सकीना ने कहा, ‘‘पुलिसवाले के सामने उन्हें बोतल से मारा गया... मेरे पति निर्दोष हैं। उन्हें फंसाने का साजिश की जा रही है।’’ प्राथमिकी के अनुसार, जुलूस जहांगीरपुरी के ईई-ब्लॉक से अपराह्न सवा चार बजे निकला और तय रास्ते में कई जगहों से गुजरते हुए शाम करीब छह बजे मस्जिद के बाहर पहुंचा। उसमें कहा गया है कि अंसार चार-पांच लोगों के साथ आया और बहस करने लगा जो बाद में हिंसक हो गया।