कांग्रेस ने कहा है कि भारत जोड़ यात्रा को बदनाम करने और इसके खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पार्टी इन लोगों को सबक सिखा कर ही रहेगी।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया ‘‘ हमने भारत जोडो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेता और उनके अंधभक्त ऑनलाइन नफरत फैलाने वाली फ़क्ट्री बनकर काम कर रहे हैं। हमने इस तरह की फ़र्त्री और विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। ध्यान रहे! हम इस झूठ पर नरम रुख नहीं लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक नवीनतम मामला सामने आया है जिसमें लोकसभा में पार्टी के सांसद हिबी ईडेन ने एक भक्त के उस ट्वीट के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज की है जिसमें उसने कथित रूप से भारत जोडो यात्रा को भारत तोड़ यात्रा कहा है।
<div style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इस तरह की एक शिकायत कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने केरल के पल्लरिवेटम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।We have initiated legal action in 5 cases of fake and divisive news peddled by BJP leaders and their bhakt online hate factory to hurt #BharatJodoYatra. Be warned! We will not take this lying down.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2022
Latest is a police complaint by MP @HibiEden against a particularly vicious bhakt pic.twitter.com/vubbTj0spT