देश में जनता कर्फ्यू आज ; सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाजार, बसें, ट्रेन सब रहेंगे बंद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

देश में जनता कर्फ्यू आज ; सुबह 7 बजे से 9 बजे तक बाजार, बसें, ट्रेन सब रहेंगे बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में रविवार को एक अभूतपूर्व बंद होगा। लोगों से आग्रह किया गया है वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में रविवार को एक अभूतपूर्व बंद होगा। लोगों से आग्रह किया गया है वे स्वेच्छा से कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहें जबकि इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवा निलंबित कर दी जाएगी या इसमें कमी कर दी जाएगी और आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। 
मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइनों से ऊपर उठते हुए लोगों से सुबह 7 से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है क्योंकि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। शनिवार को 60 नये मामले सामने आने के बाद इसके मामले बढ़कर 283 हो गए। यह एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों ने महीने के अंत तक आंशिक बंदी लागू कर दी है। 
देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी, जबकि सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को न्यूनतम कर दिया जाएगा। दिल्ली सहित अन्य शहरों में मेट्रो सेवाएं दिनभर स्थगित रहेंगी। 
गोएयर, इंडिगो और विस्तार जैसह उड्डयन कंपनियों ने घोषणा की है कि वे रविवार को देश भर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगी। 
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने घोषणा की है कि वे रविवार को देशभर में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। 
हर क्षेत्र में संगठनों और संस्थानों ने रविवार के लिए पाबंदियों की घोषणा की है। रविवार को गिरजाघरों में होने वाली प्रार्थना ‘संडे मास’ सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में होने वाली नियमित प्रार्थनाओं को स्थगित कर दिया गया है। जेल के कैदियों को अपने परिवार से मिलने पर रोक लगा दी गई है। 
मोदी ने गुरुवार को आह्वान किया था कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें। उन्होंने कहा था कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा था कि यह कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत की तैयारी प्रदर्शित करने की एक परीक्षा होगी। 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे समय की जरूरत बताते हुए देश में सभी से इस कदम का समर्थन करने को कहा। 
शाह ने कई ट्वीट करके सभी नागरिकों को उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने को कहा, जो महामारी के बीच देश को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। 
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देश के लोगों से रविवार को खुद को घरों तक सीमित रखने की अपील की। 
नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क के माध्यम से फैलता है, इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए एक निश्चित अवधि के दौरान सामाजिक मेल जोल से दूर रहना एक प्रभावी उपाय है। 
नायडू ने कहा कि इसका मतलब है कि मेल जोल से दूर रह कर खुद का और दूसरों का ध्यान रखा जा सकता है, जिसकी पैरवी चिकित्सा विशेषज्ञों और डब्ल्यूएचओ द्वारा मुख्य रूप से की जा रही है। 
उपराष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों, नागरिक समाज संगठनों और अन्य लोगों से आग्रह किया कि इस मौके का इस्तेमाल देश के लिए चुनौती उत्पन्न करने वाली इस महामारी से एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए करें। 
उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। 
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा, ‘जनता कर्फ्य को लोगों की अपनी स्वैच्छिक भागीदारी के साथ प्रेरित करने की पहल के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। यह बहुत ही आश्वस्त करने वाली बात है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का बहुत ही सकारात्मक रूप प्रतिक्रिया जतायी है। घरों में रहने वाले और खुद को सामाजिक मेलजोल से दूर रखने वाले लोग इस वायरस को फैलने से रोकने के उपायों का हिस्सा हैं।’’ 
दिल्ली में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को 50 प्रतिशत बसें सड़कों पर चलेंगी, यह देखते हुए कि कुछ लोगों को आपातकाल के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है। 
हालांकि, ऑटो और टैक्सी राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों से दूर रहेंगी क्योंकि दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन, दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन और दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित कई यूनियन ने ‘जनता कर्फ्यू’ में शामिल होने का फैसला किया है। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों से रविवार को घर के अंदर रहने की अपील की। 
मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘मेट्रो ट्रेनें, रोडवेज बसें और सिटी बसें रविवार को नहीं चलेंगी।’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में कोरोना वायरस दूसरे चरण में है। अगर हम इस स्तर पर इसे रोकने में सफल रहे तो यह पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश देगा। इस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए, हम युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। हर जिले और मेडिकल कॉलेज में पृथक वार्ड बनाए गए हैं। अब तक राज्य में 23 मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से नौ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस चुनौती से लड़ने के लिए खुद को तैयार करें।” 
नेताओं ने व्यापारियों से आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी नहीं करने और लोगों को केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीद नहीं करने का आग्रह किया। 
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम वायरस को तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोक सकते हैं, यदि लोग घर के अंदर रहें और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है।’
 गोवा के आर्कबिशप फिलीप नेरी फेरराओ ने कोविड19 महामारी से लड़ने के लिए ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में सभी चर्चों में रविवार के ‘संडे मास’ (सामूहिक प्रार्थना) रद्द कर दी। 
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में भी सेंट पीटर्स मार थॉमस सीरियन चर्च, पटपड़गंज और मध्य दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ रिडेम्पशन ने ‘संडे मास’ और अगले सप्ताह के लिए सभी प्रार्थनाएं रद्द कर दिया है। 
सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रमुख इस्लामी मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने कहा कि यह 22 मार्च को बंद रहेगा। उसने छात्रों से बाहर नहीं जाने के लिए कहा। 
जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के कदम के तहत कश्मीर घाटी में मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर नियमित नमाज निलंबित करने की घोषणा की। 
प्रधानमंत्री ने शनिवार को विभिन्न संगठनों और व्यापारिक निकायों को कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। 
मोदी ने इस वायरस को लेकर लोगों द्वारा किये गए ट्वीट पर कहा, ‘‘कभी मत भूलें… सावधानी, घबराहट नहीं।’ उन्होंने कहा कि न केवल अपने घर पर होना जरूरी है, बल्कि उस शहर / नगर में ही रहना जरूरी हैं जहाँ वे हैं। 
मोदी ने कहा, ‘अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी। इस समय में, हमारी ओर से किए गए हर छोटे प्रयास एक बड़ा प्रभाव होगा।’
 उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह को सुनना चाहिए। 
उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को घर में पृथक रहने के लिए कहा गया है, मैं आपसे निर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं। यह आपकी और साथ ही आपके दोस्तों और परिवार की सुरक्षा करेगा।’
प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें दिखाया गया था कि यह वायरस कैसे फैलता है और छोटी-छोटी सावधानी बरतकर कैसे इसके प्रकोप को रोका जा सकता है। ‘
ओडिशा सरकार ने शनिवार को एक सप्ताह के लिए पांच जिलों और आठ अन्य प्रमुख शहरों में ‘बंद जैसी स्थिति’ की घोषणा की है। 
ये जिले हैं खुर्दा, गंजाम, कटक, केंद्रपाड़ा और अंगुल जबकि नगरों में पुरी, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, राउरकेला, भद्रक, जाजपुर रोड और जाजपुर शामिल हैं। 
बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य भर में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल को बंद करने का आदेश दिया। राज्य में सभी स्कूल और मॉल पहले से ही बंद हैं। 
अधिकारियों ने महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर में बंद का पहले ही आदेश दे दिया है। अकोला जिला प्रशासन ने भी 22 से 24 मार्च के बीच बंद का आदेश दिया है।
जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में नहीं चलेंगे आटो रिक्शा, टैक्सी 
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान का समर्थन करते हुए कई परिवहन संघ ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी नहीं चलाने का निर्णय लिया है। 
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ, दिल्ली ऑटो टैक्सी परिवहन कांग्रेस संघ और दिल्ली टैक्सी पर्यटक परिवहन संघ ने रविवार को सुबह सात बजे से रात दस बजे तक कर्फ्यू में भाग लेने का फैसला लिया है। 
रविवार को 16 घंटे नहीं चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को लेकर रविवार को‘जनता कर्फ्यू’के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन बस सेवायें रविवार को सुबह से छह बजे से रात दस बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। 
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विशेन ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुये उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन के प्रबंध निदेशक राजशेखर के आदेश पर रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान बसों का संचालन सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। 
उन्होने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र में 522 बसों का संचालन होता है। उन्होने बताया कि 350 बसों का संचालन प्रयागराज से जबकि शेष बसों का संचालन प्रतापगढ़, मिर्जापुर और लालगंज से होता है।
दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से दिल्ली में कारोबारियों के तीन दिन कारोबार बंद रखने के निर्णय के तहत शनिवार को राजधानी में दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहा। 
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के लिए व्यापारियों ने दिल्ली में शनिवार से तीन दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया है जबकि देश के बाकी हिस्सों में प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को वे ‘जनता कर्फ्यू’ में शामिल होंगे। 
जयपुर पुलिस ने व्यापारिक प्रतिष्ठान जबरन बंद करवाये
राजस्थान में जयपुर जिले में कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन की तैयारियों के चलते पुलिस ने आज जयपुर और अलवर में खाद्य पदार्थ और जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद करवा दीं। 
रेलवे की अपील, सभी यात्राएं स्थिगत करें 
देशभर में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 288 मामलों की पुष्टि होने के बाद रेल मंत्रालय ने लोगों से सभी यात्राएं स्थगित करने के लिए कहा है। इससे पहले, कुछ संक्रमित व्यक्तियों को ट्रनों में यात्रा करते हुए पाया गया था। 
रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘रेलवे को ट्रेनों में कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों के कुछ मामले मिले हैं। ऐसे में यात्रा जोखिम भरी रहती है। ट्रेन यात्रा से बचें, क्योंकि यदि आपका सहयात्री कोविड-19 से संक्रमित रहा तो आपके संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा, इसलिए कुछ दिनों तक सभी यात्राएं स्थगित कर दें और खुद को व अपनों का सुरक्षित रखें।’
 रेलवे की ओर से यह अपील ऐसे समय में की गई है, जब देश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। 
रेलवे ने दिल्ली निवासी एक दंपति को शनिवार को काजीपेट रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से उतारा था। पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार से उतारे जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 12 हो गई है। 
गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर भारतीय रेलवे ने पहले ही कुल 245 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। 
छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद 
कोरोना वायरस महामारी फैलने के चलते एहतियाती कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 31 मार्च तक अपने सभी कार्यालयों को बंद रखने का शनिवार को आदेश जारी किया। हालांकि, आवश्यक एवं आपात सेवाएं मुहैया करने वालों को इससे छूट दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
वहीं, राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले ओडिशा सरकार ने आज घोषणा की कि पांच जिलों और आठ अन्य प्रमुख शहरों में एक हफ्ते के लिये तकरीबन पूर्ण बंद रहेगा। 
कोरोना वायरस: रविवार को निलंबित रहेगा मुंबई मेट्रो का परिचालन 
कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में रविवार को मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा। परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। 
मुंबई मेट्रो वन ने ट्वीट किया, “कोविड 19 के खिलाफ हमारी लड़ाई और माननीय प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में मुंबई मेट्रो वन ने 22 मार्च 2020 को परिचालन निलंबित रखने का निर्णय लिया है ताकि लोग घर में रहें और जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करें।” 
मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है। 
कानपुर में बंद रहेंगे रेस्टोरेंट व खानपान की दुकान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चलकर कानपुर पहुंची मशहूर गायिका कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने से यहां हड़कंप मचा है इसीलिये जिला प्रशासन ने ऐहतियातन रेस्टोरेंट और खानपान की दुकानें बंद कर दी हैं। 
जिलाधिकारी ब्रह्म देव तिवारी ने महामारी कोविड-19 ( कोरोना वायरस रोग )को देखते हुए कानपुर के सभी रेस्टोरेंट, होटल में संचालित रेस्टोरेंट एवं खानपान की दुकानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जनता कर्फ्यू/ जनहित में है। जिले के सभी रेस्टोरेंट एवं होटलों में संचालित रेस्टोरेंट तथा खान-पान की दुकानें अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगी। सभी मॉल एवं मल्टीप्लेक्स के अंदर स्थित खाद्यान्न सामग्री एवं घरेलू सामान विक्रय की दुकानें तथा मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। 
इस दौरान आदेश का अनुपालन सभी को करना होगा नहीं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जनता कर्फ्यू : कश्मीर में पाबंदियों का अनुपालन कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी 
कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर कश्मीर में लोगों के आवागमन और एकत्र होने पर कर्फ्यू जैसी पाबंदियां होंगी। 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पाबंदियों को सख्ती से लागू करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस और सुरक्षाबलों का सहयोग करें। 
संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा, ‘‘नाम के लिए यह जनता कर्फ्यू होगा लेकिन कश्मीर का इतिहास ऐसा है कि स्थिति कोई भी हो सुरक्षा बलों और पुलिस की तैनाती के बिना पाबंदियां लागू नहीं होती।’’ 
यह पूछे जाने पर कि क्या पांबदियां सोमवार को भी जारी रहेंगी? पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जरूरत के मुताबिक लोगों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। 
कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को एक साथ बड़ी संख्या में एसएमएस भेजने की सुविधा बहाल होगी ताकि इस माध्यम का इस्तेमाल कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।