केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि संविधान के मौलिक अधिकारों के तहत प्रेस स्वतंत्रता अधिकार प्रदान किया गया है और केवल एक बार आपातकाल के दौरान कांग्रेस द्वारा इसका ''हनन'' किया गया।
संयुक्त राष्ट्र ने यूनेस्को की आम सभा की सिफारिशों के आधार पर दिसंबर 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को मान्यता दी थी। तब से हर साल तीन मई को दुनियाभर में इसे मनाया जाता है।
Indian Constitution has given freedom of the press as part of fundamental rights.
We cherish it!
It was only during emergency days when this freedom was muzzled by Congress.
Long live Press Freedom.#WorldPressFreedomDay pic.twitter.com/PBQZMjZNQp
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 3, 2021
जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ''भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के तहत प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है।'' उन्होंने ट्वीट किया, ''केवल एक बार आपातकाल के दौरान कांग्रेस इसका हनन किया। प्रेस की स्वतंत्रता हमेशा बरकरार रहे।''