BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी झूठे हैं, BBC की डॉक्यूमेंट्री से क्यों डर रहे?

जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मंगलवार को स्टेज पर खुलेआम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार (central government) पर वार करते हुए कहा कि केंद्र में जो सरकार बैठी हो वो अति पिछड़ा विरोधी है।बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अति पिछड़ा वर्ग है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी का कौन सा टी स्टॉल(tea stall) था जहां वो चाय बेचते थे। साथ ही बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री  (documentary) को लेकर भी हमला बोला। 

 ललन सिंह बिहार में जातीय जनगणना के खिलाफ हैं

आपको बता दें कि ललन सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना(caste census) होगी तभी पता चलेगा कि किस जाति के कितने लोग हैं। केंद्र तो शुरू से अति पिछड़ा विरोधी हैं। इसी वजह से वो बिहार में जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। इसके लिए तैयार नहीं हुए. फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)चले गए। कोर्ट से फटकार लगी तो शांत  हो गए।उन्होंने कहा कि  साल 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगना है।नीतीश कुमार के बहुत दोस्त हैं तो इनसे जलने वाले भी बहुत हैं  इसलिए सतर्क रहना है।

 ललन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

वहीं,  ललन सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां से लक्ष्य लेकर दिल्ली जाएंगे। तभी वहां से प्रस्थान करने का लक्ष्य पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाई है।इससे उनका चेहरा उजागर कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री पर सवाल दागते हुए कहा कि 56 इंच वाले को एक डॉक्यूमेंट्री से क्यों डर लगता है भाई?  बता दें कि मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती थी