Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की 5 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बुधवार को तीसरी लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को उतारा गया है।
Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के लिए JMM ने जारी की 5 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
Published on

Jharkhand Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बुधवार को तीसरी लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को उतारा गया है। गोमिया से योगेंद्र यादव, चक्रधरपुर से सुखराव उराव, खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना, सिसई से जिगा सुसारण होरो और बिशुनुपुर से चमरा लिंडा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि चमरा लिंडा ने पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर दी थी और लोहरदगा सीट से महागठबंधन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

कसभा चुनाव में बगावत करने वाले चमरा लिंडा को भी मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया एलायंस गठबंधन से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने वाले चमरा लिंडा को भी बिशुनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के खिलाफ बगावत कर चुनाव मैदान में उतरने पर चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित भी दिया गया था। चमरा लिंडा इस सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं।

41 उम्मीदवारों का नाम की हो चुकी है घोषणा

झामुमो ने अपनी तीन लिस्ट में अबतक कुल 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 35 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। हेमंत सोरेन को बरहेट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गांडेय से कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनायी गयी हैं। दूसरी लिस्ट में महुआ माजी का नाम है जो रांची से चुनाव लड़ रही है। वहीं तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए है।

झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव

झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है। यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com