लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने पूर्व पार्टी कांग्रेस के खिलाफ अपना रुख मुखर कर लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जितिन प्रसाद के इस फैसले को दुर्भाग्य करार देते हुए कहा कि उनका भविष्य कांग्रेस में था।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा, जाने वाले जाते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते। बीजेपी में शामिल होना जितिन प्रसाद की मर्जी है, उनका भविष्य कांग्रेस में था। लेकिन उनका जाना अच्छा नहीं क्योंकि उनके पिता जी भी कांग्रेस में पहले से थे फिर भी उन्होंने ऐसा निर्णय लिया..ये दुर्भाग्य है।'
PM से मुलाकात के बाद शिवसेना के बदले तेवर, कहा- राजनीतिक की बजाए हमने व्यक्तिगत संबंधों को दिया महत्व
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जितिन प्रसाद को विश्वासघाती बताया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्होंने जो किया है, वो अच्छा काम नहीं है।साथ ही उन्होंने जितिन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपनी जमीन नहीं बचा सका, वह बीजेपी को कैसे फायदा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में सभी को बढ़ने का मौका मिलता है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।जितिन प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं जिन्होंने पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं। उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था।