BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

JP Nadda का दावा, कहा- BJP हमेशा सच के साथ खड़ी रही, Congress समाज के खिलाफ शरारत करती रही

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी हमेशा सच्चाई के लिए खड़ी रहती है जबकि कांग्रेस हमेशा समाज के खिलाफ कुछ ‘‘शरारतपूर्ण’’ करती रही है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (केएफडी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिए थे।

मजदूरों के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित

उन्होंने बुद्धिजीवियों और पेशेवरों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने (भाजपा) यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक जिम्मेदार सरकार हो, एक उत्तरदायी सरकार हो, एक ऐसी सरकार हो जो कार्य करे, एक ऐसी सरकार जो निर्णय ले और एक ऐसी सरकार जो अपेक्षाओं पर खरा उतरे।’’ उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा पेश किया गया बजट महिला सशक्तीकरण, युवाओं को प्रोत्साहन, किसानों को मजबूत करने और मजदूरों के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है।

आज हम सभी जानते हैं कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी विचारधारा आधारित है। हम अपनी विचारधारा पर अड़े हुए हैं। हम एक कैडर आधारित पार्टी हैं और हमारी पार्टी के बड़े पैमाने पर समर्थक हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशन, विभाजन, फूट डालो और राज करो, वोट बैंक और वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है और यह सब उसके लक्षण हैं।

पीएफआई के ‘हत्यारे दस्ते’ द्वारा प्रवीण नेट्टारू (युवा भाजपा कार्यकर्ता) की हत्या का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आज हम सभी जानते हैं कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है। हम सभी पीएफआई की गतिविधियों को जानते हैं, लेकिन यह सिद्धारमैया का योगदान है कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए पीएफआई के खिलाफ 175 मामले वापस ले लिए और 1,600 पीएफआई और केएफडी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया।’’

समाज के खिलाफ कुछ ना कुछ शरारत करती रही

उन्होंने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? यह तुष्टिकरण क्यों? आप कानून और व्यवस्था की स्थिति के साथ क्यों खेल रहे हैं? क्योंकि आप वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करते हैं।’’ भ्रष्टाचार के बारे में बोलने के लिए सिद्धारमैया और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने पूछा, ‘‘लोकायुक्त संस्था को किसने हटाया या रोका?

भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से उनकी पार्टी को समर्थन देने और मजबूत करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘आप हमेशा पाएंगे कि भाजपा सच्चाई के लिए है और कांग्रेस पार्टी हमेशा समाज के खिलाफ कुछ ना कुछ शरारत करती रही है।’’