लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य बोले – सिंधिया परिवार को ललकार कर कांग्रेस ने गलती की

बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान कभी न थकने वाले सीएम रहे हैं।

बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान  कभी न थकने वाले सीएम रहे हैं।
वही , उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए आज भावुक दिन है। जिस संगठन और जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेरी मेहनत लगन, मेरे संकल्प जिनके लिए खर्च किया, उन सबको छोड़कर मैं अपने आपको आपके हवाले करता हूं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे लिए कुर्सी और पद महत्वपूर्ण नहीं होना चाहिए। केवल सम्मान और पहचान के साथ मैं आपके हृदय में स्थान पा सकूंगा तो अपने जीवन को सफल मानूंगा। आज शिवराज सिंह जी ने बहुत कुछ कहा। 
मौजूदा सरकार के बारे में और इतनी रंगीन शैली में कहा कि उसका मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया शायद ही कर पाए। दिसंबर 2018 में मुकाबला हुआ था, लेकिन आज हम एक साथ हैं। दल अलग हो सकते हैं, राजनीतिक रंग अलग हो सकते हैं, मतभेद हो सकते हैं, लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच कभी मनभेद नहीं होना चाहिए। विपक्ष में बैठकर भी शिवराज सिंह जैसा समर्पित और जनता के प्रति सबकुछ न्योछावर करने वाला कार्यकर्ता इस देश और प्रदेश में बिरला ही होगा।
इससे पहले कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरुवार को भोपाल आने पर भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली। 
हवाई अड्डे पर आने के बाद सिंधिया को एक बड़ी रैली के रुप में भोपाल के नए शहर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में लाया जा रहा है। सिंधिया के साथ विशेष विमान से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी यहां आए हैं। 
हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडों के साथ सिंधिया का स्वागत किया। हवाई अड्डे पर सिंधिया की बुआ और प्रदेश की पूर्व मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भी उनके स्वागत लिए विशेष तौर पर उपस्थित थीं। 
सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। 
हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक लगभग 15 किलोमीटर के रैली मार्ग पर भाजपा ने सिंधिया के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे और होर्डिग्स लगाए हैं। देर शाम तक इस रैली के भाजपा कार्यालय तक पहुंचने की उम्मीद है। 
प्रदेश भाजपा कार्यालय दीन दयाल परिसर को सिंधिया के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। यहां सिंधिया के पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के नेता माधवराव सिंधिया की एक तस्वीर उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की अर्धप्रतिमा के साथ रखी गई है। 
सिंधिया भाजपा कार्यालय में आने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा और माधव राव सिंधिया के चित्र पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद सिंधिया भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। 
मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया, भाजपा की संस्थापकों में से एक थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।