3 राज्यों में भाजपा की जीत से गदगद कंगना, PM मोदी की भगवान राम से कर डाली तुलना

3 राज्यों में भाजपा की जीत से गदगद कंगना, PM मोदी की भगवान राम से कर डाली तुलना
Published on

भाजपा ने देश के 3 बड़े राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में हुए विधानसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवा पार्टी ने यह चुनाव लड़ा। मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के वादे टिक नहीं पाए। भाजपा की जीत से राइट विंग गदगद हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,  राम आए हैं…

कंगना का यह पोस्ट कट्टरपंथियों को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। X पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या सच में वह हिंदू भगवान से तुलना कर रही हैं… क्या हिंदू धर्म में इसकी इजाजत है?' कंगना ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा, हां इजाज़त है। गीता में श्री कृष्ण ने कहा है, जो मेरा भक्त है मुझमें लीन है वो मैं ही हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं, इतने प्यारे और शांत भगवान हैं हमारे !! कोई सर काटने वाला नहीं कुछ नहीं', आप भी आ जाओ हमारी टीम में 😁…

कंगना आगे लिखती हैं, 'साथ ही मेरे कहने का मतलब है, अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आए हैं तो जनता उनको लेके आई है… लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं।' जावेद खान नाम के एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, 'जो भगवान बदल दे वो बाप बदलने में कहाँ हिचकिचाएगा।'

आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान में 115, मध्य प्रदेश में 163 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर सफलता हासिल की है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com